केजरीवाल को थप्पड़ मारने की कोशिश

आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को उनके रोड शो के दौरान हमला हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी इलाक़े में एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला किया.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया.
<link type="page"><caption> माओवादियों के केजरीवाल से 10 सवाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/03/140331_cpi_maoist_arvind_kejriwal_rns.shtml" platform="highweb"/></link>
रोडशो के दौरान जब केजरीवाल अपने समर्थकों से हाथ मिला रहे थे तभी इस व्यक्ति ने उनकी पीठ पर हमला किया. उसने केजरीवाल को थप्पड़ मारने की भी कोशिश की. हमलावर को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
केजरीवाल ने कहा, "कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं. वो जो करना चाहते हैं उन्हें करने दीजिए. हमारा धर्म हमें अहिंसा की सीख देता है. अगर हम हाथ उठाएँगे तो हमारा आंदोलन ख़त्म हो जाएगा."
अपने प्रशंसकों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो किसी तरह की हिंसा में शामिल न हों.
वाराणसी में स्याही
अरविंद केजरीवाल पर पहले भी हमले हो चुके हैं. वाराणसी में 25 मार्च को एक चुनावी सभा के दौरान भी कुछ लोगों ने केजरीवाल पर स्याही फेंकी थी.
<link type="page"><caption> पाकिस्तान में भी बन रही है आम आदमी पार्टी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/03/140327_elections_2014_pakistan_aam_admi_skj.shtml" platform="highweb"/></link>
28 मार्च को हरियाणा में एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया था. उस व्यक्ति ने ख़ुद को समाजसेवी अन्ना हज़ारे का समर्थक बताया था.
अरविंद केजरीवाल वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी से ही भारतीय जनता पार्टी के नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव लड़ रहे हैं.
दिल्ली में पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों के बाद अल्पमत में होने के बावजूद कांग्रेस के समर्थन से केजरीवाल 49 दिनों तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












