बिहार: मोदी की गया रैली में हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय जनता पार्टी नेता नरेंद्र मोदी की बिहार के गया में हो रही चुनाव रैली में भगदड़ के कारण पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. कुछ महीनों पहले बिहार में ही मोदी की पटना रैली में बम धमाके हुए थे.
रैली में मौजूद लोगों ने मीडिया के लिए बने हुए घेरे को तोड़ने की कोशिश की जिसे रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया.
नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार और झारखण्ड में कई रैलियाँ करेंगे. वो पूरे देश में भारत विजय रैली शृंखला के तहत रैलियाँ कर रहे हैं. ये रैलियाँ भी उस शृंखला का हिस्सा हैं.
मोदी बिहार में गया के अलावा सासाराम में रैली करेंगे. झारखण्ड में वो चतरा और लोहरदगा में रैली करेंगे.
राजनीतिक मुद्दा
मोदी की पटना रैली के पहले हुए धमाकों के बाद बीजेपी ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए थे.
नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच हाल तक गठबंधन था और बिहार में दोनों की साझा सरकार थी. लेकिन नरेंद्र मोदी को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर दोनों राजनीतिक दलों में मतभेद पैदा हो गए और गठबंधन भी टूट गया.
ख़बरें आती रही थीं कि नीतीश कुमार नरेंद्र मोदी की मुस्लिम विरोधी छवि को लेकर असहज थे. उन्होंने कई दफ़ा मोदी के साथ मंच साझा करने से भी मना कर दिया था.
समझा जाता है कि गया कि रैली में हुई भगदड़ और लाठीचार्ज को बीजेपी नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ मुद्दा बनाने की कोशिश करेगी.
मोदी मैदान में
नरेंद्र मोदी वाराणसी की लोकसभा सीट से चुनाव लडेंगे. वाराणसी के अलावा वो गुजरात के वडोदरा से भी चुनाव लड़ेंगे.
वाराणसी से मोदी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने वाराणसी से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है.
वडोदरा से मोदी के ख़िलाफ़ कांग्रेस ने मधुसूदन मिस्त्री को उतारा है. मधुसूदन राहुल के करीबी माने जाते हैं. वो पहले भारतीय जनता पार्टी में भी रह चुके हैं.
63 वर्षीय मोदी तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












