पाकिस्तान के पास अब तीन एके हैं: मोदी

इमेज स्रोत, AP
गुजरात के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश को परिवारवाद की ज़रूरत नहीं है. विकास के बिना देश की समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि आज देश के नौजवानों को रोज़गार और शिक्षा की ज़रूरत है, ग़रीबों को इलाज और दवा की ज़रूरत है, यह सब विकास से ही आ सकता है.
नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू के हीरानगर में आयोजित भारत विजय रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उनकी भारत विजय यात्रा बुधवार से शुरू हो रही है और वो इसके ज़रिए देश की बुराइयों पर विजय पाने के लिए निकले हैं.
कांग्रेस की आलोचना
इस रैली में उन्होंने जम्मू-कश्मीर की नेशनल कांफ्रेंस और केंद्र की कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की जमकर आलोचना की.
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने ''जय जवान, जय किसान'' का नारा दिया था. लेकिन अब लगता है कि कांग्रेस का नारा ''मर जवान, मर किसान'' हो गया है. उन्होंने कहा कि आज देश में हज़ारों किसान आत्महत्या कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार कुछ नहीं कर पा रही है.
इस रैली में नरेंद्र मोदी ने तीन एके (राइफ़ल) का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले एके-47 है जिसके ज़रिए पाकिस्तान भारत की धरती को लहुलुहान कर रहा है. दूसरा एके उन्होंने रक्षा मंत्री एके एंटनी को बताया और कहा कि रक्षा मंत्री हमारे जवानों का सिर काटने वालों को लेकर संसद में ग़लतबयानी करते हैं.
एके-49
तीसरे एके का ज़िक्र करते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
मोदी ने कहा कि इस एके-49 ने अभी हाल में एक नई पार्टी बनाई है. मोदी के अनुसार आप पार्टी की वेबसाइट पर भारत के नक्शे में जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी के एक प्रमुख नेता कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह कराने की ज़रूरत है.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जनमत संग्रह की बात करने वाले लोग पाकिस्तान के एजेंट और भारत के दुश्मन हैं. वो पाकिस्तान की भाषा में बात करते हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












