कांग्रेस का 'सबको घर, सबको सेहत' का वादा

इमेज स्रोत, Reuters
कांग्रेस पार्टी ने बुधवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी किया.
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की संकीर्ण और सांप्रदायिक सोच में सभी के लिए समान जगह नहीं है, जबकि कांग्रेस पार्टी का मक़सद सबको साथ लेकर चलना है.
उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के पिछले 10 साल आर्थिक विकास और सामाजिक परिवर्तन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण रहे हैं.
'आपकी आवाज़, हमारी शपथ' नाम से जारी इस घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि इस बार सत्ता में आने पर वो सभी को स्वास्थ्य और सभी को घर का अधिकार देगी.
<link type="page"><caption> पढें: इस बार भी फूट जाएगा बीजेपी का गुब्बारा: राहुल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/03/140326_cong_manifesto_ia.shtml" platform="highweb"/></link>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








