सलमान ख़ुर्शीद के समर्थक गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, AP
- Author, मनीष कुमार मिश्रा
- पदनाम, लखनऊ से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
उत्तर प्रदेश के फ़र्रूख़ाबाद ज़िले से कांग्रेस पार्टी के लोकसभा के उम्मीदवार और विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद और उनके दो समर्थकों के ख़िलाफ़ आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन करने का मामला दर्ज किया गया है.
फ़र्रूख़ाबाद के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पांडेय ने बीबीसी से बातचीत करते हुए कहा, "तड़के जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में सोलर लैंप को लोगों के बीच बांटने के लिए ले जाया जा रहा है. त्वरित कार्यवाई करते हुए उस वाहन को रोक कर उसकी तलाशी ली गई तो उस गाड़ी में हमें नौ सोलर लैंप मिले."
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक गिरफ़्तार व्यक्ति में से एक ने ख़ुद को सलमान ख़ुर्शीद का ड्राइवर बताया. सोलर लैंप के बारे में जब जानकारी मांगी गई तो गिरफ़्तार लोगों ने बताया कि सोलर लैंप सलमान ख़ुर्शीद के कोल्ड स्टोरेज़ से लाए गए हैं.
हालांकि इस मामले के बारे में नई दिल्ली स्थित सलमान ख़ुर्शीद के दफ़्तर से बीबीसी ने जानकारी मांगी तो दफ़्तर के लोगों ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई सूचना नहीं है.
अचार संहिता का उल्लंघन
उधर उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया प्रभारी जेएस मदान ने कहा कि जिला अधिकारी से इस बाबत रिपोर्ट मिलने के बाद पार्टी बयान जारी करेगी.

इमेज स्रोत, Vipul Gupta BBC
उधर राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने का आदेश सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिया है.
उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा, "मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए किसी भी राजनैतिक दल का सदस्य और उनसे जुड़े लोग अगर किसी भी तरह के संसाधनों का प्रयोग कर मतदाताओं को प्रलोभन दे कर अपने पक्ष में वोट करने के लिए प्रेरित करते हैं तो उसे सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लघंन माना जाएगा और ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
उमेश सिन्हा ने आचार संहिता का सुचारू ढंग से पालन कराने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि सभी जिलों में पंचायत स्तर पर 12 सदस्यों की एक कमेटी बनाने का फ़ैसला आयोग ने किया है.
इस कमेटी में स्थानीय बुद्धिजीवी लोगों को रखा जाएगा. ये लोग आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन रोकने में मदद करने के साथ-साथ मतदाताओं को मतदान करने के लिए भी जागरूक करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












