वोट के लिए अब ज़रूरी नहीं दूसरे की नज़र

हैदराबाद के देवनार स्कूल फॉर दि ब्लाइंड, वोटिंग स्ट्रिप

इमेज स्रोत, AFP

भारत के आम चुनावों को दुनिया में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव कहा जाता है. राजनीतिक नारेबाज़ी और चुनाव प्रचार के अनोखे अंदाज़ के अलावा भी इस उत्सव में कई ऐसे रंग हैं, जो दिल को छू लेते हैं.

हैदराबाद के देवनार स्कूल फॉर दि ब्लाइंड में ऐसे ही एक रंग को देखा जा सकता है.

यहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के लिए ऐसी स्ट्रिप तैयार की जा रही हैं, जिसकी मदद से दृष्टिहीन लोग भी वोट दे सकेंगे.

इस विद्यालय ने दृष्टिहीन लोगों को वोट देने में मदद करने के लिए हजारों स्ट्रिप तैयार की हैं.

इस विद्यालय की स्थापना 1992 में की गई थी.

ब्रेल स्ट्रिप

इस ब्रेल स्ट्रिप को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में लगाया जाएगा. इन स्ट्रिप को छूकर दृष्टिहीन लोग अपने मनपसंद चुनाव चिह्न के बारे में जान सकेंगे और अपने प्रत्याशी को वोट दे सकेंगे.

हैदराबाद के देवनार स्कूल फॉर दि ब्लाइंड, वोटिंग स्ट्रिप

इमेज स्रोत, AFP

भारत में लोकसभा चुनावों के तहत पहले चरण का मतदान सात अप्रैल को होगा.

देवनार स्कूल फॉर दि ब्लाइंड की स्थापना करने वाले डॉक्टर ए साईबाब गौड़ के मन में सबसे पहले इस तरह की ब्रेल स्ट्रिप तैयार करने का विचार आया.

<link type="page"><caption> पढ़ें: सबसे मज़ेदार हो सकते हैं 16वें आम चुनाव</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/03/140305_soutik_election_blog_skj.shtml" platform="highweb"/></link>

गुप्त मतदान

हैदराबाद के देवनार स्कूल फॉर दि ब्लाइंड, वोटिंग स्ट्रिप

इमेज स्रोत, AFP

इस बीच दृष्टिहीन लोगों के एक संगठन ने अदालत में अपील की है कि दृष्टिहीन लोगों को किसी दूसरे की मदद के बिना मतदान की सुविधा मिलनी चाहिए. इसके बाद चुनाव आयोग ने गौड़ से संपर्क किया.

इससे पहले दृष्टिहीन लोग किसी दूसरे व्यक्ति का मदद से अपना वोट डालते थे. इसमें एक दिक़्क़त यह थी कि उनका मत सार्वजनिक हो जाता था, जबकि भारत में गुप्त मतदान की व्यवस्था है.

दूसरे, दृष्टिहीन व्यक्ति को इसका भरोसा कैसे हो कि मत उसकी पसंद के उम्मीदवार को ही दिया गया है. हो सकता है कि वोट डालने वाले ने किसी दूसरे उम्मीदवार को वोट दे दिया हो.

<link type="page"><caption> पढें: चुनाव से पहले बंगलौर की रातें हुईं जवान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/03/140309_bangalore_pub_night_ap.shtml" platform="highweb"/></link>

हरी झंडी

हैदराबाद के देवनार स्कूल फॉर दि ब्लाइंड, वोटिंग स्ट्रिप

इमेज स्रोत, AFP

चुनाव आयोग की पहल के बाद गौड़ ने आयोग से एक इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन मांगी और विद्यालय में उन्होंने और उनके कर्मचारियों ने इस पर काम किया. उन्होंने एक ऐसी स्ट्रिप तैयार की, जिस पर हर उम्मीदवार का सीरियल नंबर ब्रेल लिपि में लिखा था.

इस स्ट्रिप का परीक्षण स्कूली बच्चों पर किया गया और जब सब कुछ एकदम सही पाया गया, तो इसे चुनाव आयोग की हरी झंडी मिल गई.

अब हर चुनाव में इस ईवीएम का इस्तेमाल किया जाता है. इस मशीन की मदद से दृष्टिहीन लोग पूरे सम्मान के साथ अपना वोट अपने मनपसंद उम्मीदवार को दे सकते हैं. वो भी बिना किसी दूसरे व्यक्ति की मदद लिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबु</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>क और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>