तमिलनाडु में भाजपा का 'महागठबंधन'

इमेज स्रोत, AFP

दक्षिण भारत में खाता खोलने के बाद भी अपनी स्थिति मजबूत नहीं कर पा रही भाजपा को गुरुवार को एक भारी सफलता हासिल हुई है.

तमिलनाडु के पांच क्षेत्रीय राजनीतिक दलों के साथ भाजपा ने चुनाव से पहले का गठबंधन किया है.

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस गठबंध की घोषणा गुरुवार को चेन्नई में की.

ये दल हैं- डीएमडीके, पीएमके, एमडीएमके और दो अन्य क्षेत्रीय दल इंडिया जननायक काची और कोंगूंनाडु मक्कत देसिया काची.

भाजपा की तमिलनाडु ईकाई के प्रभारी मुरलीधर राव ने बताया कि भाजपा और सहयोगी दल राज्य की सभी 39 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

इससे पहले भाजपा की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं का एक दल पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह से करार पर मंजूरी लेने के लिए दिल्ली गया था.

गतिरोध खत्म

इस सप्ताह की शुरुआत में ही इस गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही थीं.

लेकिन सीट बंटवारे को लेकर पैदा हुए गतिरोध के कारण बुधवार तक पीएमके के साथ गठबंधन पर असमंजस था.

असल में सलेम, तिरुवन्नामलाई और कल्लाकुरीची लोकसभा सीटों को लेकर बात चल रही थी, जहां से दोनों दल, पीएमके और डीएमडीके लंबे समय से एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी रहे हैं.

राव ने कहा कि तमिलनाडु में लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए गए हैं.

फ़िल्म स्टार से राजनीतिज्ञ बने विजयकांत डीएमडीके, वाइको एमडीएमके और रामदास पीएमके के मुखिया है.

सीट साझेदारी में बनी सहमति के अनुसार, राज्य में गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी डीएमडीके को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>