भारत ने बढ़ाया विमान की खोज का दायरा

मलेशिया लापता विमान

इमेज स्रोत, AFP

एक हफ़्ते से लापता मलेशियाई विमान की तलाश में भारतीय नौसेना, कोस्ट गार्ड और भारतीय वायुसेना ने एकसाथ अभियान शुरू कर दिया है.

दक्षिणी अंडमान सागर में यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर अब बंगाल की खाड़ी तक किया जा रहा है.

इस ऑपरेशन के संचालन की कमान भारतीय नौसेना को दी गई है. इसकी देखरेख नौसेना के दिल्ली स्थित मेरीटाइम्स ऑपरेशंस सेंटर से हो रही है.

एक हफ़्ते पहले लापता हुए मलेशियाई विमान में 239 लोग सवार थे. विमान का अभी तक पता नहीं चला है.

भारतीय नौसेना की तरफ़ से जारी ख़बर में कहा गया है कि मलेशियाई अधिकारियों ने भारतीय जहाज़ों और एयरक्राफ़्ट्स को कुछ ख़ास इलाक़ों में खोजने के कहा है. फिलहाल भारतीय नौसेना के दो जहाज़ आईएनएस सरयू और आईएनएस कुम्भीर दक्षिणी अंडमान सागर में मलबे की तलाश कर रहे हैं.

नौसेना की तरफ़ से बताया गया है कि आईएनएस कुम्भीर की जगह आज से आईएनएस केसरी ने ले ली, जिस पर एक हेलीकॉप्टर भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही कोस्ट गार्ड के दो जहाज़ भी खोज अभियान का हिस्सा हैं.

भारतीय नेवी और कोस्ट गार्ड अंडमान इलाक़े में समुद्र तट और उसके आसपास भी हवाई खोज अभियान चलाए हुए हैं.

बंगाल की खाड़ी में खोज

मलेशिया लापता विमान

इमेज स्रोत, Getty

मलेशियाई अधिकारियों ने विमान की तलाश के लिए बंगाल की खाड़ी में भी अभियान चलाने का अनुरोध किया था.

यह इलाक़ा क़रीब नौ हज़ार वर्ग किलोमीटर में फैला है और पोर्ट ब्लेयर के पश्चिम तक इसका विस्तार 600 किलोमीटर तक है. इस इलाक़े में खोज का काम नेवी की पूर्वी कमान संभालेगी.

अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ़ को भारतीय सेनाओं का ओवरऑल फ़ोर्स कमांडर तैनात किया गया है. जो पोर्ट ब्लेयर से ऑपरेशन की देखरेख कर रहे हैं.

इस बीच मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक ने कहा है कि लापता हुई मलेशियाई एयरलाइंस की फ़्लाइट एमएच370 की संचार सेवा में जानबूझकर गड़बड़ी की गई थी.

उन्होंने सेटेलाइट और राडार से मिले सुबूतों के हवाले से कहा है कि इसके बाद विमान ने रास्ता बदला और इसके बाद शायद सात घंटे और उड़ता रहा.

उन्होंने कहा, "विमान पर मौजूद किसी शख़्स की तरफ़ से उठाए गए क़दमों का पुख़्ता प्रमाण मिल रहा है."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> . आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>