20 हजार दीजिए और केजरीवाल के साथ डिनर कीजिए!

इमेज स्रोत, BK RAMESH
- Author, इमरान क़ुरैशी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
नागपुर और बंगलौर में आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से फंड जुटाने के लिए बुलाई गई डिनर पार्टी किसी भी मायने में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. कर्नाटक में एक प्रमुख चुनाव अधिकारी ने ऐसा कहा
<link type="page"><caption> कर्नाटक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/03/140309_bangalore_pub_night_ap.shtml" platform="highweb"/></link> के मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल कुमार झा ने बीबीसी को बताया, "यह पार्टी का अंदरूनी मामला है.’’
झा ने कहा, "आप पार्टी धन कैसे जुटाती है, चुनाव आयोग को इसकी निगरानी करने की जरूरत नहीं है. हमें तो इस बात पर नजर रखनी है कि यह धन किस तरह खर्च किया जाता है. पार्टी जब अपने खर्चे का विस्तृत ब्यौरा देगी हम तब इसके बारे में सोचेंगे.’’
अमरीकी शैली
<link type="page"><caption> भाजपा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2014/02/140210_mumbai_diary_sb_11feb.shtml" platform="highweb"/></link> ने आप पार्टी की ओर से धन जुटाने के मकसद से बुलाई जाने वाली डिनर पार्टी पर आपत्ति जताई है. यह पार्टी 13 और 15 मार्च को क्रमशः नागपुर (प्रति व्यक्ति 15,000 रु) और बंगलौर (प्रति व्यक्ति 20,000 रु) में आयोजित की गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल कुमार की प्रतिक्रिया को इसी मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है.

इमेज स्रोत, BK RAMESH
भाजपा प्रवक्ता <link type="page"><caption> मीनाक्षी लेखी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/07/130704_bjp_ishrat_modi_vr.shtml" platform="highweb"/></link> ने यह मसला उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम <link type="page"><caption> ‘चाय पे चर्चा’ </caption><url href="140212_modi_chai_pe_charcha" platform="highweb"/></link>के दौरान मुफ्त में चाय देने पर चुनाव आयोग की पाबंदी के संदर्भ में उठाया है. चुनाव आयोग ने भाजपा के खास कार्यक्रम के दौरान मुफ्त चाय बांटने पर सवाल खड़ा किया था.
झा ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मुफ्त में चीजें बांटने, चाहे वो चाय हो या कुछ और, का मतलब है मतदाता से बदले में कुछ हासिल करना.’’
बंगलौर में आप ने अमरीकी शैली अपनाते हुए फंड उगाही के लिए आयोजित डिनर पार्टी में वैसे लोगों को आमंत्रित किया है जो केजरीवाल के साथ रात का खाना खाने के लिए 20,000 रुपए दे सकें. आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल अपने पहले चुनावी दौरे पर कर्नाटक जाने वाले हैं.
पारदर्शी तरीका
इस डिनर पार्टी का आइडिया आप सदस्य और इंफोसिस के बोर्ड सदस्य रहे वी बालाकृष्णन का है. उन्होंने इस खास डिनर पार्टी के लिए 250 लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा है. हालांकि अब तक 220 लोगों ने इसके लिए अपना नाम दर्ज किया है.
केजरीवाल के साथ डिनर में शामिल होने के लिए हर किसी को 20 हजार रुपए चुकाने होंगे. केजरीवाल मेहमानों से बातचीत करेंगे और उनके सवालों के जवाब देंगे.
'आप शुभचिंतकों' के मुख्य आयोजक और बंगलौर के जाने माने अस्पताल में बाल चिकित्सा सर्जन डॉ. राधाकृष्णन ने बीबीसी को बताया, ``डिनर में शामिल होने के लिए अब तक 220 लोगों की ओर से आवेदन आ चुका है. हम पार्टी में 270 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं करेंगे. क्योंकि इसके लिए काफी बड़े होटल की जरूरत होगी.’’
बालाकृष्णन ने कहा, ``हम पारदर्शी तरीके से पैसा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं.’’
फल बेचने वाला

इमेज स्रोत, Ankur Jain BBC
आप सदस्य वी बालाकृष्णन कहते हैं, "असल में दूसरी पार्टियों को भी धन जुटाने का यही तरीका आजमाना चाहिए. यदि ऐसा किया गया तो कोई भी राजनीतिक दलों पर इस बात के लिए उंगली नहीं उठाएगा कि उन्होंने पैसे कहां से लाए.’’
भाजपा की ओर से आपत्ति दर्ज किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बालाकृष्णन ने कहा ``यह लोकतंत्र है. हर पार्टी को आलोचना करने और सवाल खड़ा करने की पूरी आजादी है. इस बात का फैसला करना चुनाव आयोग का काम है.’’
आप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य और कर्नाटक के प्रभारी पृथ्वी रेड्डी ने कहा, "राजनीतिक पार्टियां पैसा जुटाने का काम हमेशा बंद दरवाजों के पीछे करती रही हैं.’’

इस मामले का दिलचस्प पहलू ये है कि डिनर पार्टी में आने के लिए समाज के विभिन्न तबकों के लोग अपना नाम दर्ज करवा रहे हैं.
राधाकृष्णन बताते हैं, "ऋषिकेश जैसी जगह से भी लोगों ने डिनर पार्टी के लिए अपना नाम लिखवाया है. कल मैसूर के एक फल बेचने वाले ने डिनर पार्टी में शामिल होने के लिए अपना नाम लिखवाया.’’
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












