रामकृपाल के अगले क़दम पर क़यास जारी

रामकृपाल यादव (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Facebook Page

इमेज कैप्शन, रामकृपाल के भाजपा में जाने की संभावना

राजद के पूर्व प्रधान महासचिव रामकृपाल यादव का अगला राजनीतिक क़दम क्या होगा, इसको लेकर हर तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं.

मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की लेकिन भाजपा में शामिल होने पर फ़िलहाल उन्होंने चुप्पी साधी है.

पत्रकारों के बार-बार पूछे जाने पर भी रामकृपाल यादव ने केवल इतना ही कहा कि थोड़ा और इंतज़ार कीजिए. पहले मीडिया में ख़बरें आ रही थीं कि वह मंगलवार को आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे.

यादव ने भी पत्रकारों से कहा कि वह बुधवार को इस बारे में और जानकारी देंगे.

इसी सवाल पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा कि जब तक वह विधिवत रूप से शामिल नहीं हो जाते तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है.

नक़वी के इस बयान को दोनों तरह से देखा जा रहा है. कुछ जानकारों का कहना है कि भाजपा में उनका जाना तय है और महज़ औपचारिकताएं बाक़ी हैं जो कभी भी पूरी कर ली जाएंगी.

बातचीत जारी

लेकिन कुछ लोगों का ये भी कहना है कि उनके और भाजपा के बीच कुछ मामले को लेकर बातचीत जारी है, उन मसलों पर सहमति बन जाने के बाद ही उनके भाजपा में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की जाएगी.

उधर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से पार्टी की उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि जब तक रामकृपाल यादव भाजपा या किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो जाते तब तक किसी प्रतिक्रिया का कोई मतलब नहीं.

लेकिन मीसा यादव ने इतना ज़रूर कहा कि पाटलिपुत्र संसदीय सीट से उनकी जीत 200 फ़ीसदी पक्की है. उन्होंने ये भी कहा कि रामकृपाल से उनका चाचा-भतीजी का रिश्ता अलग है लेकिन अब वह एक राजनीतिक प्रतिद्वन्द्वी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)