लालू यादव की पत्नी और बेटी चुनाव मैदान में

राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार की 25 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है.
इस बार उनकी पत्नी राबड़ी देवी सारण सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. यह सीट पिछली बार लालू प्रसाद यादव ने जीती थी लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगी हुई है.
लालू प्रसाद यादव ने अपनी बेटी मीसा भारती को भी लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. वह पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ेंगी.
पिछली बार इस सीट से लालू प्रसाद यादव ख़ुद चुनाव लड़े थे और हार गए थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकृपाल यादव भी इस सीट से दावेदार माने जा रहे थे.
नाराज़गी

इमेज स्रोत, PTI
ऐसी ख़बरें है कि वे इस फ़ैसले से नाराज़ हैं. लेकिन उनका पक्ष जानने के लिए जब बीबीसी ने उनसे संपर्क की कोशिश की, तो उनका फ़ोन स्विच ऑफ़ था.
वैशाली से रघुवंश प्रसाद सिंह को टिकट दिया गया है. जबकि महाराजगंज से मौजूदा सांसद प्रभुनाथ सिंह को भी टिकट मिला है.
टिकटों का ऐलान करते हुए आरजेपी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बाकी बची दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बाद में किया जाएगा.
राज्य की 40 लोकसभा सीटों के लिए बुधवार को ही आरजेडी और कांग्रेस-एनसीपी के बीच समझौता हुआ है.
इस गठबंधन के अनुसार कांग्रेस 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि राष्ट्रीय जनता दल 27 सीटों पर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












