नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे राज ठाकरे

राज ठाकरे, एमएनएस

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन का ऐलान किया है. हालांकि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

कुछ दिन पहले इस तरह की ख़बरें आई थीं कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी.

नितिन गडकरी ने राज ठाकरे से मुलाकात में अनुरोध किया था कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव न लड़े ताकि कांग्रेस विरोधी वोटों का बंटवारा रोका जा सके.

इसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शायद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना लोकसभा चुनाव न लड़े.

राज ठाकरे ने पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "हम लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. चुनाव में हम पार्टी की ताकत दिखाएंगे. हम प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी का समर्थन करेंगे. नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनना चाहिए."

सात उम्मीदवारों का ऐलान

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, समझा जाता है कि नरेंद्र मोदी और राज ठाकरे के बीच अच्छे समीकरण हैं.

भाजपा ने भी राज ठाकरे के इस कदम का स्वागत किया है. हालांकि राज ठाकरे की पार्टी के चुनाव लड़ने से कांग्रेस विरोधी वोटों के बंटवारे से इनकार नहीं किया जा सकता.

एमएनएस ने महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव लड़ा था और उसने शिवसेना के उम्मीदवारों को नुकसान पहुंचाया था.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज ठाकरे ने अपनी पार्टी के सात उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

राज ठाकरे के करीबी समझे जाने वाले बाला नांदगांवकर मुंबई दक्षिण से चुनाव लड़ेंगे, आदित्य शिरोड़कर मुंबई दक्षिण मध्य से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. वहीं निर्देशक-अभिनेता महेश मांजरेकर मुंबई उत्तर-पश्चिम से चुनाव लड़ेंगे.

एमएनएस ने कल्याण-डोंबिवली से राजू पाटिल, शिरूर से अशोक खंडेभराड, नासिक से डॉक्टर प्रदीप पवार और पुणे से दीपक पाइगुडे को उम्मीदवार बनाया है.

पीटीआई के मुताबिक राज ठाकरे ने ये भी कहा है कि वो जल्द ही अपनी पहली जनसभा की जानकारी देंगे, जहां वो बीते कुछ दिनों में हुई आलोचना का जवाब देंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>