जसपाल भट्टी की पत्नी को 'आप' का टिकट

इमेज स्रोत, aap
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी.
20 उम्मीदवारों की इस सूची के साथ 'आप' अब तक 70 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है.
पार्टी की तीसरी सूची में दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, केरल, ओडिशा, बिहार के उम्मीदवारों के नाम हैं.
इस सूची में चंडीगढ़ से दिवंगत कॉमेडियन जसपाल भट्टी की पत्नी सविता भट्टी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से प्रोफ़ेसर आनंद कुमार, भोपाल से गैस हादसा पीड़ितों के लिए काम करने वाली रचना ढींगरा के नाम शामिल हैं.
इससे पहले, जारी की गई सूची में पार्टी कई प्रमुख लोगों को टिकट दे चुकी है जिनमें 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के वकील एचएस फुल्का का नाम भी शामिल है.
सिख दंगों में कांग्रेस की निष्क्रियता के खिलाफ चिदंबरम पर जूता उछालने वाले पत्रकार जरनैल सिंह और टीवी एंकर रहे आशुतोष को भी पार्टी ने टिकट दिया है.
आइए देखते हैं कौन-कौन हैं आप के यह उम्मीदवार.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












