सिख दंगा पीड़ितों के वकील 'आप' के उम्मीदवार

इमेज स्रोत, Reuters
आम आदमी पार्टी ने रविवार को आगामी लोक सभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में 20 लोगों के नाम जारी किए हैं.
लोक सभा चुनाव में पार्टी तरफ से चुनाव लड़ने वालों की सूची कई प्रमुख नाम हैं हालांकि इस सूची में अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं है.
इसमें जो बहुत जाने माने लोग हैं, उनमें 1984 के सिख दंगा पीड़ितों के वकील एचएस फुल्का का नाम भी शामिल है. उनका नाम जालंधर से उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया है.
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी वहीं से चुनाव लड़ते हैं.
सिख दंगे
सिख दंगों के संबंध में कांग्रेस के कई नेताओं का नाम आता रहा है. आरोप ये भी लगते रहे हैं कि उस समय की केंद्र में मौजूद कांग्रेस सरकार ने दंगों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया.
आम आदमी पार्टी की सूची के कुछ प्रमुख नाम निम्न प्रकार है -
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












