मुसलमानों से माफ़ी मांगने को तैयार: राजनाथ

इमेज स्रोत, AP
लोकसभा चुनावों से पहले मुस्लिम समुदाय के बीच पैठ बनाने के मक़सद से भारतीय जनता पार्टी ने इस समुदाय से एक मौक़ा देने की अपील की है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भाजपा ने मंगलवार को कहा कि मुसलमानों को कांग्रेस के "दुष्प्रचार" में नहीं फंसना चाहिए. पार्टी ने पूर्व में की गई किसी "ग़लती" या "कमी" के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि वो समानता के लिए डटी रहेगी.
पीटीआई के मुताबिक़ पार्टी के <link type="page"><caption> अध्यक्ष राजनाथ सिंह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140118_bjp_national_meeting_election_sp.shtml" platform="highweb"/></link> ने दिल्ली में मुसलमानों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "कृपया ध्यान रखिए कि अगर कभी भी, कहीं भी हमारी ओर से कोई ग़लती और कमी हुई है तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि हम अपने सिर झुकाकर आपसे माफ़ी मांगेंगे."
राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा मुसलमानों के ख़िलाफ़ नहीं है और उन्हें भाजपा के ख़िलाफ़ किए जाने वाले ग़लत प्रचार में नहीं फंसना चाहिए. उन्होंने मुसलमानों से इस बार देश के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की.
पीटीआई के मुताबिक़ राजनाथ सिंह ने 'मोदी फ़ॉर पीएम - मिशन 272 प्लस - रोल ऑफ़ मुस्लिम्स' कार्यक्रम में कहा, "एक बार हमें आज़माइए. हम आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरते हैं तो हमारी तरफ़ फिर कभी मुड़कर मत देखिएगा."
उन्होंने मुस्लिम समुदाय से कहा कि सिर्फ़ सरकार बनाने के लिए वोट मत दीजिए, बल्कि एक ऐसा मज़बूत राष्ट्र बनाने के लिए वोट दीजिए, जहां भाईचारा और मानवता हो.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








