नौसैनिक विवादः इटली ने राजदूत वापस बुलाया

इमेज स्रोत, Reuters
दो भारतीय मछुआरों की हत्या के अभियुक्त इतावली नौसैनिकों के मुकदमे की सुनवाई में और देरी होने के विरोध में इटली ने भारत से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है.
इटली के विदेश मंत्रालय ने रोम में एक बयान जारी कर भारतीय न्यायपालिका पर इस मामले में जानबूझकर देरी का आरोप लगाया.
बयान में कहा गया है, "नौसैनिकों मासिमिलियानो लाटोरे और सल्वाटोरे गिरोने की निगरानी कर रहे भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह अभूतपूर्व और जानबूझकर देरी का एक और उदाहरण पेश किया है."
बयान के अनुसार, "इस मामले को संभालने में भारत की अक्षमता को देखते हुए इटली एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार अपने अधिकारों के प्रयोग करेगा. इटली का मुख्य उद्देश्य उसके दो नौसैनिकों की स्वदेश वापसी है."
इसमें कहा गया है, "इटली की सरकार ने दिल्ली में इटली के राजदूत डेनियल मैंचिनी को सलाह के लिए तुरंत रोम बुलाने का फ़ैसला किया है."
<link type="page"><caption> (पढ़ेंः कोई देश भारत को हल्के में न ले: सोनिया गांधी)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130319_italian_marines_row_aa.shtml" platform="highweb"/></link>
कूटनीतिक विवाद

इमेज स्रोत, AFP
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार मंगलवार को भारतीय अधिकारियों के यह कहने के बाद कि वह अभी तक यह तय नहीं कर पाए हैं कि <link type="page"><caption> नौसैनिकों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/03/130314_italy_india_un_rd.shtml" platform="highweb"/></link> पर किस कानून के तहत मुकदमा चलाया जाए, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई स्थगित कर दी.
सुप्रीम कोर्ट ने तीन फ़रवरी को सुनवाई में भारत सरकार को कहा था कि वह इतालवी नौसैनिकों पर समुद्री डकैती विरोधी कानून लागू करने के मामले में उठे सभी विवादों को एक हफ़्ते के अंदर हल करे.
सुप्रीम कोर्ट इटली सरकार के आतंकवाद विरोधी कानून को चुनौती देते हुए एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है.
इटली सरकार का तर्क है कि आंतकवादी विरोधी-कानून के तहत कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के ख़िलाफ़ है जिसके अनुसार सिर्फ़ मैरीटाइम ज़ोन ऐक्ट, आईपीसी, सीआरपीसी और अनक्लॉज़ (यूएनसीएलओएस- समुद्र के कानूनों पर सयुंक्त राष्ट्र संधि) के तहत ही कार्रवाई की जा सकती है.
इन इतालवी नौसैनिकों पर फरवरी 2012 में केरल के नजदीक समुद्र में दो भारतीय मछुआरों की हत्या का आरोप है. वहीं नौसैनिकों का कहना है कि उन्होंने मछुआरों को गलती से समुद्री डाकू समझकर गोली चलाई थी.
पिछली सुनवाई में इटली के राजदूत डैनियल मंचिनी और इतालवी नौसैनिकों की ओर से संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया गया था कि वह केंद्र सरकार और एनआईए को निर्देश दे कि या तो कानूनी प्रक्रिया में तेज़ी लाएँ या फिर नौसैनिकों को मुक्त करें.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












