इस्तीफा देने का जनमत संग्रह हुआ था?: लालू

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Reuters

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने पर कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. भाजपा और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों ने जहां उन पर ज़िम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया है, वहीं सोशल मीडिया पर भी उनके इस्तीफ़े को लेकर लोग अलग-अलग तरह से राय दे रहे हैं.

भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने अपने ट्वीट में केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, "एके (अरविंद केजरीवाल) हम काम नहीं करने के लिए कुछ भी करेंगे !"

राजद नेता लालू प्रसाद ने अपने ट्वीट में कहा, "केजरीवाल जानते हैं कि वो अपने वादे पूरे नहीं कर सकते इसलिए अपनी ज़िम्मेदारियों से भाग रहे हैं."

लालू ने अपने चुटीले अंदाज़ में बाद में ट्वीट किया, "इ इस्तीफ़ा देने का कोई जनमत संग्रह,SMS,ई-मेल संग्रह हुआ था कि नहीं??"

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा, "जब आम आदमी पार्टी राजनीति में आई तो हमने इसका स्वागत किया, हमें लगा कि वो लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेना सीख सकेंगे. लेकिन अराजकतावादी ऐसा करने में विफल रहे !"

कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग ने केजरीवाल के इस्तीफ़े की घोषणा के बाद ट्वीट करके कहा, "मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि केजरीवाल 10 बजे से 5 बजे तक बैठकर फाइलों पर दस्तख़त करेंगे! वो एक राजनेता हैं और उनका भी एक गेमप्लान होगा. इसके लिए कोई उन पर इसका दोष नहीं दे सकता."

कोई समझौता नहीं

मनीष सिसोदिया और डॉक्टर हर्षवर्धन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, शुक्रवार को विधानसभा में भाजपा नेता डॉक्टर हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

वहीं इस्तीफ़े की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा, "लोग पूछ रहे हैं- क्या करोगे? एक ही संकल्प- जनलोकपाल पर कोई समझौता नहीं."

सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर ने अपने ट्वीट में केजरीवाल के बारे में कहा, "केजरीवाल के कई अपराधों में से एक है उनका बहुत बोरिंग होना. उनका उन्हीं 20 वाक्यों को बार-बार दोहराना. उनके भाषणों में कोई गहराई नहीं."

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार केजरीवाल के इस्तीफ़े पर भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अराजकता का एक उदाहरण थी. त्रिवेदी के अनुसार केजरीवाल ने अपनी असफलता छिपाने के लिए इस्तीफ़ा दिया है.

केजरीवाल के इस्तीफ़े से कुछ देर पहले ही भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने अपने ट्वीट में कहा था, "अब यह साफ़ हो गया है कि केजरीवाल और उनकी पार्टी को प्रशासन के बारे में कुछ नहीं पता है. वो दिल्ली कि जनता की किसी भी समस्या का हल खोजने में विफल रहे हैं."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्वीटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>