केजरीवाल का इस्तीफ़ा देना कितना सही?

अरविंद केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा से जनलोकपाल बिल प्रस्तुत करवाने में असमर्थ रहने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफ़ा देने का ऐलान किया.

विधानसभा में भारी हंगामे के बीच केजरीवाल ने जनलोकपाल विधेयक रखने की कोशिश की थी लेकिन यह पेश नहीं हो सका.

केजरीवाल पहले ही कह चुके थे कि अगर यह विधेयक पारित नहीं हुआ तो वह सत्ता छोड़ देंगे.

जिस दिन से केजरीवाल ने सत्ता संभाली है, उसी दिन से वह सत्ता-विरोधी तेवर अख़्तियार किए हुए थे.

हालांकि उन्हें बाहर से समर्थन दे रही कांग्रेस बार-बार समर्थन जारी रखने की बात कहती रही.

सवाल यह है कि सत्ता में आने के बाद, कांग्रेस का समर्थन जारी रहने के बावजूद केजरीवाल का इस्तीफ़ा देना क्या सही है?

बताइए अपनी राय बीबीसी इंडिया बोल में इस शनिवार यानी 15 फ़रवरी को शाम साढ़े सात बजे.

आप अपने सवाल हमें bbchindi.indiabol@gmail.com पर भेज सकते हैं.

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुफ़्त फोन करें. 1800-11-7000 और 1800-10-27001 पर.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>