नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस-एनसीपी की राय बँटी

नरेन्द्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

पिछले दिनों एक टीवी इंटरव्यू के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात दंगों के लिए नरेंद्र मोदी को ज़िम्मेदार ठहराया था.

लेकिन कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि 2002 में हुए गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका पर अदालत के आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए और उस पर आगे सवाल नहीं करना चाहिए.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एनसीपी के नेता और केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हम उस युग में हैं जब किसी भी मुद्दे पर न्यायिक प्रणाली को न्याय पाने का अंतिम रास्ता मानते हैं और अगर उसने कोई फैसला दिया है तो हमें इसका सम्मान करना चाहिए. हम इस पर आगे सवाल खड़े नहीं करेंगे."

इससे पहले कांग्रेस नेता <link type="page"><caption> राहुल गांधी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140128_rahul_gandhi_interview_dp.shtml" platform="highweb"/></link> ने एक टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य में 2002 के दंगों को सरकार भड़का रही थी.

अंतिम विराम

<link type="page"><caption> राहुल गांधी के इस बयान</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140128_rahul_interview_reactions_dp.shtml" platform="highweb"/></link> पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि मोदी को दंगों में कोर्ट से क्लीनचिट मिल चुकी है और मोदी पीएम बनेंगे या नहीं ये जनता तय करेगी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty

पीटीआई के मुताबिक प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि साक्षात्कार में कोई व्यक्ति अपने विचार पेश कर सकता है लेकिन राजनीति सिर्फ नेताओं की सोच पर नहीं बल्कि लोगों की सोच पर भी होती है.

उन्होंने कहा कि तथ्य है कि अगर न्यायिक प्रणाली ने किसी विवाद को अंतिम विराम दिया है तो हमें इसे वहीं रहने देना चाहिए.

इससे पहले कांग्रेस के एक अन्य सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस के नेता और केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्लाह भी कह चुके हैं कि वो <link type="page"><caption> मोदी विवाद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140116_lalu_yadav_twitter_rd.shtml" platform="highweb"/></link> में नहीं पड़ना चाहते.

उन्होंने कहा कि मोदी जीतें या हारें लेकिन भारत के लोग निर्णय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>