मोदी के गढ़ में 'आप' की ललकार कितनी दमदार?

अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, ज़ुबैर अहमद
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

गुजरात में नरेंद्र मोदी और उनकी भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देने के मामले में कांग्रेस पार्टी को बहुत गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है लेकिन आम आदमी पार्टी ने उन्हें ललकारना शुरू कर दिया है.

आम आदमी पार्टी ने रविवार से राज्य भर में झाड़ू यात्रा शुरू कर दी है जो 30 जनवरी को ख़त्म होगी. पार्टी ने राज्य की सभी 26 लोक सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान पहले ही कर दिया है. ये यात्राएं अधिकतर ग़रीब इलाक़ों में निकाली जा रही है जहाँ पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष के अनुसार अब तक की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है. ग़रीब तबक़े के अलावा छात्र और युवा वर्ग भी पार्टी को समर्थन दे रहा है.

<link type="page"><caption> ('अराजकता शासन का विकल्प नहीं')</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140125_pranab_president_republic_speech_vs.shtml" platform="highweb"/></link>

लेकिन क्या भाजपा 'आप' को गंभीरता से ले रही है? क्या इस समय किसी भी पार्टी के पास नरेंद्र मोदी से उनके अपने सियासी अखाड़े में दंगल करने का साहस है? भाजपा के गुजरात यूनिट के प्रवक्ता सौरभ पटेल से जब मैंने आम आदमी पार्टी की यात्रा पर बात करने के लिये फोन किया तो उन्होंने कहा वह 'आप' के बारे में कोई बात नहीं करना चाहते.

लेकिन दूसरी तरफ 'आप' के प्रवक्ता आशुतोष कहते हैं कि वह राज्य में भाजपा को चुनौती देने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. वहाँ के पत्रकारों के अनुसार 'आप' की झाड़ू यात्रा को भाजपा गंभीरता से ले रही है जिसका उदाहरण है पार्टी के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और एसएमएस भेजने की कोशिश को तेज़ी से आगे बढ़ाना.

गुजरात में सेंध

आम आदमी पार्टी और भाजपा

इमेज स्रोत, AP

खुद नरेंद्र मोदी के भाषणों में अब 'आप' की चर्चा होने लगी है जबकि अभी तक उन्होंने केवल कांग्रेस को ही अपनी आलोचना का निशाना बनाया था. गुजरात के बारे में ये कहा जाता है कि वहाँ नरेंद्र मोदी ने बहुत काम किया है और वहाँ उनकी लोकप्रियता अच्छे प्रशासन और आर्थिक प्रगति के कारण बढ़ी है. वहाँ केवल मोदी की ही चलती है.

<link type="page"><caption> (मुसीबत बनता सोशल मीडिया)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/01/140123_aap_kejriwal_social_media_aa.shtml" platform="highweb"/></link>

गुजरात में सेंध लगाना 'आप' के लिए मुश्किल चुनौती होगी. लेकिन शायद ये विधान सभा के बारे में अधिक सही होगा. लोक सभा की तस्वीर अभी तक थोड़ी अलग रही है. गुजरात में साल 2004 के आम चुनावों में भाजपा को कुल 26 में से 14 सीटें मिली थीं जबकि साल 2009 में इससे एक सीट अधिक लेकिन भाजपा इस चुनाव में 2004 की जीती हुई पांच सीटें हार गई थी.

मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद जहाँ भाजपा ने विधान सभा के चुनाव में हर बार कांग्रेस को करारी शिकस्त दी है वहीं लोक सभा में वो कांग्रेस को पूरी तरह से मात देने में विफल रही है. खबर ये है कि राज्य में 'आप' की झाड़ू यात्रा के बाद भाजपा के खेमे में खलबली तो नहीं मची लेकिन पार्टी ने इसे हलके में लेने के बजाय गंभीरता से लेना शुरू कर दिया है.

मुद्दों पर सर्वेक्षण

आम आदमी पार्टी

इमेज स्रोत, AP

अब तक भाजपा ये समझ रही थी कि कांग्रेस ने पहले ही हार मान ली है और मोदी के अपने गढ़ में पार्टी को चुनौती देने वाला अब कोई नहीं. लेकिन अब भाजपा को एहसास हो रहा है कि हालात बदल रहे हैं. 'आप' ने भाजपा और मोदी सरकार को सीधे निशाने पर नहीं लिया है बल्कि छोटे-छोटे मुद्दों पर उन्हें घेरने की कोशिश की है.

<link type="page"><caption> (भारतीय चुनाव और आप की चर्चा)</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/01/140123_davos_aap_elections_vr.shtml" platform="highweb"/></link>

उदाहरण के तौर पर 'आप' ने अहमदाबाद नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है और उनकी मांगों को पूरा करने में उनके साथ है. इसी तरह से 'आप' ने भ्रष्टाचार, कॉलेजों में दान, ऊँची फीस और महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति जैसे मुद्दों पर सर्वेक्षण शुरू कर दिया है.

इससे मोदी सरकार को चुभन हो सकती है. लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण ये है कि 'आप' ऐसे मुद्दे उठा रही है जिससे आम आदमी सीधा प्रभावित होता है.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>