केजरीवाल: संविधान में नहीं लिखा,धरना असंवैधानिक

इमेज स्रोत, AFP
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती ने कहा है कि मीडिया आम आदमी पार्टी की नकारात्मक छवि बना रही है.
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले आयोजित समारोह में बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर जबाव देते हुए कहा कि संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि धरना देना असंवैधानिक है.
केजरीवाल ने अपने भाषण में मीडिया की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि मीडिया ख़बरों को सही तरीके से नहीं पेश कर रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली में हुए केजरीवाल के धरने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए किसी भी व्यक्ति पर क़ानून लागू होता है. धारा 144 लागू होने के बावजूद केजरीवाल ने अपने समर्थकों के साथ रेल भवन के सामने धरना दिया था.
इससे पहले क़ानून मंत्री सोमनाथ भारती ने भी मीडिया पर निशाना साधते हुए पत्रकारों से सवाल किया, 'मोदी ने कितने पैसे दिए हैं?'
पत्रकार सोमनाथ भारती की कार को रोककर उनसे दिल्ली के महिला आयोग के सामने पेश न होने और स्पैम मामले में उनकी संलिप्तता होने को लेकर सवाल कर रहे थे.
पत्रकारों के कई सवालों के जबाव देने के बाद भी जब पत्रकार अड़े रहे तो भारती ने मीडिया पर ही सवाल उठाते हुए कहा, "पहले आप बताइए मोदी ने कितने पैसे दिए हैं."
सुप्रीम कोर्ट ने धरना रोक पाने में असफल रही दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता की भी आलोचना की थी. अदालत ने केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस भी भेजा है.
'भ्रष्टाचार घटा'

इमेज स्रोत, AFP
अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अपने भाषण में दावा किया कि दिल्ली में भ्रष्टाचार कम हो रहा है. केजरीवाल ने एक चायवाले की कहानी बताते हुए कहा, "पहले एक चायवाला हर महीने दो हज़ार रुपए पुलिसवालों को देता था. अब पुलिस दो हज़ार रुपए लेने नहीं आ रही है तो उसने चाय के दाम आठ रुपए से कम कर छह रुपए कर दिए हैं."
केजरीवाल ने यह भी कहा कि उनकी भ्रष्टाचार निरोधक टीम के सदस्यों ने उन्हें बताया है कि पिछले दो-तीन दिन से उनके जाल में कोई नहीं फंस रहा है. केजरीवाल ने कहा, "'टीम के सदस्यों ने बताया कि चूँकि अब लोग रिश्वत नहीं मांग रहे हैं इसलिए वे जाल में फंस नहीं पा रहे हैं."
दिल्ली सरकार और केंद्र के अधीन दिल्ली पुलिस के बीच पिछले कुछ दिनों से टकराव चल रहा है. केजरीवाल ने अपने दो मंत्रियों राखी बिड़ला और सोमनाथ भारती के साथ प्रेस वार्ता करके दिल्ली पुलिस पर असहयोग का आरोप लगाया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












