पश्चिम बंगाल: गैंग रेप के अभियुक्त न्यायिक हिरासत में

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, अमिताभ भट्टासाली
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, बीरभूम, पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में एक ग़ैर आदिवासी लड़के से प्यार करने के कारण एक 20 वर्षीय आदिवासी लड़की के साथ 12 लोगों ने कथित सामूहिक बलात्कार किया है.
पुलिस के अनुसार गांव के बड़े बुजुर्गों की निगरानी में पंचायत के आदेश पर यह बलात्कार हुआ. लड़के पर भी ''प्यार करने का अपराध'' करने के लिए 25 हज़ार रुपए का जुर्माना लगाया गया. पुलिस का कहना है कि सभी 12 अभियुक्तों और गांव के प्रधान को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
बीरभूम की अदालत ने सभी 12 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छुट्टी होने के कारण अदालत में कोई सरकारी वकील मौजूद नहीं था. इसलिए पुलिस ने अभियुक्तों को अपनी हिरासत में देने के लिए अपील नहीं की. पीड़ित लड़की का ज़िले के अस्पताल में इलाज़ चल रहा है.
ज़िला पुलिस प्रमुख सी सुधाकर ने बताया, ''राजारामपुर गांव की पीड़ित लड़की का पड़ोस के चौहाटा गांव के एक ग़ैर आदिवासी लड़के से संबंध था. ये दोनों पिछले पांच साल से एक दूसरे से मिला करते थे.''
उन्होंने कहा कि सोमवार को शादी का प्रस्ताव लेकर जब लड़का लड़की के घर गया तो गांव वालों ने उसे देख लिया और पंचायत बुला ली. पंचायत की कार्रवाई के दौरान लड़के और लड़की को हाथ बांध कर बैठाए रखा गया.
जुर्माना

इमेज स्रोत, Prabhakar Mani Tiwari
इसके बाद गांव के प्रधान बलाई मांडी ने फ़ैसला सुनाया कि दोनों को 25-25 हज़ार रुपए का जुर्माना देना होगा. लड़के के परिवार ने 25 हज़ार रुपए का जुर्माना भर दिया जबकि लड़की के परिवार ने जुर्माना भरने में असमर्थता जताई.
इसके बाद मांडी, जो लड़की के दूर के रिश्तेदार भी हैं, ने पीड़ित के साथ बलात्कार का आदेश दिया. पुलिस के पास दर्ज शिकायत के मुताबिक मांडी ने कहा था ''उसके परिवार ने जुर्माना नहीं दिया है इसलिए जाओ और लड़की के साथ मज़ा करो.''
बलात्कारियों में लड़की के पिता की उम्र और उसके छोटे भाइयों की उम्र के अभियुक्त भी शामिल हैं. सोमवार रात को घटी इस घटना के बाद लड़की और उसके परिवार वालों ने हिम्मत जुटाकर बुधवार दोपहर को पुलिस में मामला दर्ज करवाया. लड़की को बीती रात अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
बीरभूम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी असित बिस्वास ने कहा कि डॉक्टरों का पांच सदस्यीय दल पीड़ित के स्वास्थ्य पर नज़र रख रहा है. फॉरेंसिक टेस्ट के लिए सैम्पल ले लिए गए है.
पहली घटना नहीं
मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल की वरिष्ठ अधिकारी दिव्या अय्यर ने कहा, "बीरभूम में 20 साल की आदिवासी लड़की के साथ कथित बलात्कार के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस को पूरी जाँच करनी चाहिए और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इंसाफ के कटघरे में खड़ा करना चाहिए."
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पीड़ित महिला और उनके परिवार को तत्काल पुलिस सहायता मुहैया कराने की माँग भी की है.
बीरभूम में इस तरह की पंचायत के द्वारा प्रताड़ना की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले साल 2010 में गांव के बुजुर्गों ने इसी तरह एक ग़ैर आदिवासी लड़के से प्यार करने के कारण एक लड़की को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने का आदेश दिया था. उस पूरी घटना का वीडियो बनाया गया था और एमएमएस के ज़रिए इसे फैलाया गया था.
कुछ रिपोर्टरों के पास जब ये वीडियो पहुंचा तो यह मामला मीडिया में आया. बीरभूम के आदिवासी इलाके में एक स्वयंसेवी संस्था चलाने वाले कुणाल देब ने कहा कि बीरभूम में ऐसी कई घटनाएं होती हैं, लेकिन कुछ एक ही मीडिया में आती है. आदिवासी समाज में कुछ कुरीतियाँ आ गई हैं, हालांकि परंपरागत तौर पर इन्हें खुली सोच वाला माना जाता है.
इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीरभूम की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर को वहाँ से हटाने के आदेश दिया है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












