पांडिचेरी: एक ही रात में युवती का दो बार 'बलात्कार'

- Author, इमरान कुरैशी
- पदनाम, पांडिचेरी से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
पांडिचेरी में क्रिसमस की शाम एक युवती को कथित रूप से दो बार बलात्कार का शिकार होना पड़ा.
बीस वर्षीया इस युवती का पहले एक गिरोह ने अपहरण किया और एक व्यक्ति ने उससे बलात्कार किया. इसके बाद उसका एक अन्य गिरोह ने उसका अपहरण कर लिया और फिर उससे गैंग रेप किया गया.
चेन्नई की रहने वाली यह युवती पांडिचेरी में अपनी दोस्त के बॉयफ्रेंड से मिलने थिरुनल्लार आई थी जहां रास्ते में तीन लोगों ने उनका अपहरण कर लिया.
करियाकाल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मॉनिका भारद्वाज ने बीबीसी हिंदी रेडियो से बातचीत के दौरान कहा, "लेमेर के आवासीय क्षेत्र में इस गिरोह के एक सदस्य ने उसके साथ बलात्कार किया. इसके बाद उसने अपने दोस्तों को फ़ोन किया, जो थिरुनल्लार से वहाँ के लिए रवाना हुए. उन लोगों का पीछा सात लोगों का एक गिरोह कर रहा था. उन्होंने पीड़िता का फिर अपहरण कर लिया और एक एकांत जगह पुडिथिराई ले गए."
निरीक्षक, सिपाही निलंबित

एसएसपी ने कहा, "यह बहुत अजीब और दुर्भाग्य वाली बात है लेकिन पीड़िता ने अपने रिकॉर्डेड बयान में यही कहा है. यह वाकया 25 दिसंबर को आधी रात से सुबह के बीच हुआ."
एसएसपी भारद्वाज के अनुसार, "पहले मामले में पीड़िता से कथित रूप से एक व्यक्ति ने बलात्कार किया. उस गिरोह के लोग उससे उम्र में काफ़ी बड़े थे. दूसरे गिरोह में सात लोग थे जो बीस से तीस साल के बीच थे. इस मामले का पता तब चला जब बलात्कार के बाद झगड़ा हो गया और किसी ने पुलिस को फ़ोन किया. पीड़िता उस एकांत जगह से अपने दोस्तों को फ़ोन करने में कामयाब हो गई थी."
पीड़िता और उसके दोस्तों की शिकायत पर ढंग से कार्रवाई न करने पर एक पुलिस निरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
एसएसपी ने बताया, "पीड़िता की मेडिकल जांच करवा ली गई है जिसमें सामूहिक बलात्कार की पुष्टि हुई है. वह अब भी अस्पताल में है. हमने ज़्यादातर अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












