अमरीकी महिला से गैंगरेप: 3 नेपालियों को सज़ा

भारत की एक अदालत ने एक अमरीकी महिला के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के मामले में नेपाल के तीन लोगों को दोषी मानते हुए 20 साल जेल की सज़ा सुनाई है.

ये घटना इसी साल जून के महीने में हिमाचल प्रदेश में हुई थी.

समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक पुलिस ने कहा है कि जिला न्यायाधीश ने इन तीनों को दोषी मानते हुए 20 साल के कड़े कारावास की सज़ा सुनाई है.

तीस वर्ष की ये अमरीकी सैलानी छुट्टी मनाने के लिए मनाली आई हुई थी.

घटना

वे घूमने के बाद अपने होटल जाना चाहती थी लेकिन काफ़ी देर तक टैक्सी न मिलने के कारण उन्होंने एक ट्रक में लिफ्ट ली थी.

इस मामले की जांच करने वाली टीम के प्रमुख विनोद कुमार धवन ने कहा कि इस महिला ने पुलिस को बताया था कि 'ट्रक में ड्राइवर के साथ उसके दो सहयोगी भी सवार थे. वे ट्रक को एक एकांत जगह में ले गए और फिर उसका बलात्कार किया गया था.'

पीड़ित महिला ने इन व्यक्तियों के बारे में पुलिस को विस्तृत जानकारी दी थी और ट्रक की भी पहचान कर ली थी.

घटना के करीब छह महीने बाद इस मामले पर ये फैसला आया है.

वहीं पिछले साल ही दिल्ली में पैरामेडिकल छात्रा के साथ हुई सामूहिक बलात्कार के मामले ने दुनियाभर का ध्यान भारत में महिलाओं के खिलाफ हो रहे यौन अपराधों की तरफ़ खींचा था.

इससे पहले मध्‍य प्रदेश के दतिया ज़िले की अदालत ने 39 वर्षीय स्विस महिला के साथ हुए गैंगरेप मामले में छह आरोपियों को उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. इस मामले में छह में से चार आरोपियों को गैंगरेप और दो को डकैती व महिला पर अत्‍याचार का दोषी पाया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>