'निर्भया' को दिल्ली ने दिल से किया याद

दिल्ली में बीते साल हुए बर्बर सामूहिक बलात्कार की शिकार 'निर्भया' को याद करते हुए लोगों ने बुलंद की महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा को ख़त्म करने की आवाज.

दिल्ली
इमेज कैप्शन, दिल्ली में बीते साल 16 दिसम्बर को हुए सामूहिक बलात्कार की घटना को सोमवार को एक वर्ष पूरा हो गया. इस मौके पर लोगों ने उस जगह मोमबत्तियां जलाकर मृतका को श्रद्धांजलि दी जहां से वो अपने दोस्त के साथ बस में सवार हुई थी.
दिल्ली
इमेज कैप्शन, सोमवार को ठंड और कोहरे के बावजूद दिल्ली में जो लोग सड़कों पर उतरे, उनमें महिलाएं बड़ी संख्या में थी.
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने ज़ोर-शोर से रैली निकाली और महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा के विरोध में नारेबाज़ी की.
इमेज कैप्शन, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों ने ज़ोर-शोर से रैली निकाली और महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा के विरोध में नारेबाज़ी की.
दिल्ली
इमेज कैप्शन, दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा को ख़त्म करने की मांग की.
दिल्ली
इमेज कैप्शन, स्कूली छात्राओं ने भी हाथों में मोमबत्ती और बैनर लेकर महिलाओं के ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलंद की
दिल्ली
इमेज कैप्शन, इस मौके पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक फोटो-प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा को अलग-अलग तरीके से दर्शाया गया है.
इलाहाबाद
इमेज कैप्शन, इलाहाबाद में छात्रों ने रेत को आकार देकर मृतक 'निर्भया' को याद किया.