सुनंदा पुष्कर की मौत पर संवेदनाओं का सिलसिला

इमेज स्रोत, PTI
केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शशि थरूर से बात की है और संवेदना व्यक्त की है.
सुनंदा और शशि थरूर को लेकर हाल ही में विवादों में आई पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने ट्विटर पर लिखा है कि वे इस घटना से सदमे में हैं.
उन्होंने लिखा है- मैं काफ़ी सदमे में हूँ. ये काफ़ी दुखद है. मैं नहीं जानती कि मुझे क्या कहना चाहिए. आरआईपी (रेस्ट इन पीस) सुनंदा.
चर्चित उद्योगपति विजय माल्या ने ट्विटर पर लिखा है- मैं सदमे में हूँ. अभी नए साल पर उनसे मुलाक़ात हुई थी. आरआईपी
फिल्मकार करण जौहर- इस ख़बर को सुनकर सदमे में हूँ
कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा- आरआईपी सुनंदा पुष्कर थरूर. ये दुखद और सदमे वाली ख़बर है. परिवार को मेरी ओर से श्रद्धांजलि
ललित मोदी- अभी-अभी सुनंदा की मौत के बारे में पता चला है. उनकी आत्मा को शांति मिली.
अमीषा पटेल- अपनी मित्र सुनंदा की मौत के बारे में सुनकर काफ़ी दुखी हूँ. वो बहुत अच्छी इंसान थी.
राज्यवर्धन राठौर- सुनंदा पुष्कर की मौत के बारे में सुनकर दुखी हूँ. वो जीवन से भरपूर थीं.
कपिल सिब्बल- सुनंदा के बारे में सुनकर गहरा सदमा लगा है. शशि थरूर और उनके परिवार को मेरी हार्दिक संवेदना.
निर्मला सीतारमण- सुनंदा पुष्कर की मौत के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके परिवार को मेरी श्रद्धांजलि.
निरुपमा राव- हम लोग उनके आकर्षण, जोश को नहीं भूल पाएँगे. शशि थरूर और परिवार के प्रति संवेदना.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












