कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी ही बनें पीएम

इमेज स्रोत, RAHUL TIWARI
दिल्ली में हो रहे कांग्रेस कार्य समिति के राष्ट्रीय अधिवेशन में शुक्रवार को कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
सोनिया गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत में ही स्पष्ट कर दिया कि पार्टी ने राहुल गांधी पर फ़ैसला कर लिया है और उसका फ़ैसला बदलेगा भी नहीं.
दिल्ली में हुए इस अधिवेशन में देश के कई राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं.
इस वजह से कांग्रेस के अधिवेशन स्थल पर मिनी भारत जैसा नज़ारा पैदा हो गया है.
बीबीसी ने इस मौके पर देश भर से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की और उनकी भावनाएं समझने की कोशिश की.
अधिवेशन में शामिल होने आए ज़्यादातर कार्यकर्ताओं और नेताओं ने वही बात कही जो पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कही थी.
लेकिन कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि पार्टी जो भी कहे उनके मन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तो राहुल ही हैं.

इमेज स्रोत, RAHUL TIWARI
कांग्रेस विधायक दीप्ति चौधरी और सांसद माणिक राव गाभीत की विधायक बेटी निर्मला गाभीत अधिवेशन में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से दिल्ली आईं हैं.
दोनों का कहना था कि राहुल गांधी उनके लिए प्रधानमंत्री पद के सबसे उपयुक्त मनचाहे उमीदवार हैं.
दीप्ति और निर्मला दोनों को लगता है कि देश का भविष्य तय करने कि क्षमता राहुल गांधी के नेतृत्व में ही है.

इमेज स्रोत, RAHUL TIWARI
सुषमा बारुपाल राजस्थान के गंगानगर से दिल्ली पहुँची हैं.
वो अखिल भारत कांग्रेस कमेटी की सदस्य हैं और 25 साल तक कांग्रेस सांसद रहे पूर्व सांसद पन्ना लाल बारुपाल की बहु हैं.
उनका कहना था कि लोग चाहते हैं कि देश की बागडोर देश कि सबसे पुरानी पार्टी के हाथ में ही रहे.
राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर उनका कहना था कि ये कांग्रेस की परंपरा रही ही नहीं.

इमेज स्रोत, RAHUL TIWARI
झारखण्ड के पूर्व सांसद व मौजूदा विधायक चन्द्रशेखर दुबे ने दावा किया कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता .
उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका गांधी में आम लोग इंदिरा गांधी की छवि देखते हैं.
दुबे का मानना है कि अगर प्रियंका इस बार के चुनावों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं तो इससे पार्टी में उत्साह का संचार होगा.

इमेज स्रोत, RAHUL TIWARI
केरल से कांग्रेस सदस्य बी बैजू का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिए एक बड़ी जंग हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है.

इमेज स्रोत, RAHUL TIWARI
मणिपुर से दिल्ली आए कांग्रेस सदस्य बुधा चन्द्र मणिपुर में कांग्रेस की जीत (60 में 42 सीटों पर) से उत्साह में दिखे.
उनका कहना है कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों में भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करेगी और राहुल गांधी के नाम का लाभ पार्टी को मिलना तय है.

इमेज स्रोत, RAHUL TIWARI
अधिवेशन में शामिल होने आए कांग्रेसियों का कहना था कि राहुल गांधी का आगे आना इसलिए अच्छा है क्योंकि युवा ही राष्ट्र का निर्माण करेंगे.
ज़्यादातर लोगों ने कहा कि पार्टी घोषणा करे न करे, वे यही चाहते हैं कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के प्रधानमंत्री बने.

इमेज स्रोत, RAHUL TIWARI
अधिवेशन में शामिल कांग्रेसी नेता और समर्थक आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को मिलने वाली संभावित चुनौती के प्रति ज़्यादा गंभीर नहीं दिखे.
ज़्यादातर लोगों का मानना था कि आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियां आती हैं और चली जाती हैं.
दिल्ली में कोई विकल्प न होने के कारण ये लोग आ गए हैं, पर ऐसे पार्टियां लंबे दौर की राजनीति में असरदार नहीं हो सकते.
(सभी तस्वीरें और आलेख राहुल तिवारी)
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












