सिर्फ़ गुजरात नहीं पूरे देश की बात करें मोदी: राज ठाकरे

राज ठाकरे
इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा नरेंद्र मोदी को पूरे देश की बात करनी चाहिए.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को जल्द से जल्द गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने सिर्फ सरदार पटेल की तारीफ़ करने पर भी नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लिया.

राज ठाकरे ने कहा, "अगर आप प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री का पद छोड़ दें. सिर्फ़ गुजरात की बात न करें बल्कि पूरे मुल्क की बात करें."

शिव सेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे का कहा, "आप मुंबई आते हैं और सरदार पटेल की प्रतिमा की बात करते हैं. आप शिवाजी महाराज की बात क्यों नहीं करते."

उन्होंने कहा कि मोदी को शिवाजी के बारे में बातें करनी चाहिए.

मोदी पर निशाना

नरेंद्र मोदी
इमेज कैप्शन, राज ठाकरे ने नरेंद्र मोदी को गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की बात भी कही.

राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में गुजराती समुदाय के बारे में बातें करने के लिए भी मोदी की आलोचना की.

अब तक माना जाता था कि राज ठाकरे नरेन्द्र मोदी से सहानुभूति रखते हैं. उन्होंने 2011 में नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि उनमें प्रधानमंत्री बनने की पूरी क्षमता है.

तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि शिव सेना के पूर्व प्रमुख बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे एनडीए में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में उनके ताजा बयान को उनके पिछले रुख से अलग देखा जा रहा है.

महाराष्ट्र में भाजपा का शिवसेना के साथ गठबंधन है. राज्य में एमएनएस और शिवसेना के बीच प्रतिस्पर्धा जगजाहिर है.

महाराष्ट्र में बीजेपी अब शिवसेना, रिपब्लिकन पार्टी और स्‍वाभिमानी शेतकारी संगठन के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>