दिल्ली: भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हेल्पलाइन नंबर

अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक हेल्पलाइन सेवा शुरू की है.

दिल्ली सरकार की इस हेल्पलाइन पर तैनात एंटी करप्शन विभाग के अधिकारी लोगों को 'भ्रष्ट अफ़सरों के ख़िलाफ़' स्टिंग ऑपरेशन करने के बारे में सलाह देंगे.

दिल्ली सरकार का कहना है कि लोग जो स्टिंग करेंगे, वो सबूत के तौर पर अदालत में काम आएगा. स्टिंग करने के लिए एंटी करप्शन विभाग के अधिकारी लोगों के साथ मिलकर काम करेंगे.

इस हेल्पलाइन की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हम दिल्ली के हर आदमी को एंटी करप्शन क्रूसेडर बना रहे हैं. आपका फ़ोन ही आपका हथियार होगा. यह नंबर होगा 011-27357169."

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस हेल्पलाइन में कई कमियां भी होंगी, लेकिन हम उन्हें सुधारने की कोशिश करेंगे. दिल्ली में अगर कोई भी आप से रिश्वत मांगे, तो अब आप उतने बेबस नहीं हैं, अपना फ़ोन निकालें, रिकॉर्डिंग कर लें और उस अधिकारी की तो शामत आ गई."

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के बड़े मामलों को लेकर भी दिल्ली सरकार अगले कुछ दिनों में कार्रवाई करेगी.

केजरीवाल ने कहा, "अगर कोई अधिकारी काम करने के लिए पैसे मांग रहा है, तो उसे जेल भेजा जाना चाहिए. ज़्यादातर मामले ऐसे होते हैं, जिनमें सही दस्तावेज होने के बावजूद काम नहीं किया जाता. ऐसे लोग हमारे पास आएं, हम उनका काम करेंगे."

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>