पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन का इस्तीफ़ा

जयंती नटराजन

पर्यावरण मंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता जयंती नटराजन ने केंद्र सरकार से शनिवार को इस्तीफ़ा दे दिया है.

राजनीतिक हलकों में उनके फ़ैसले को 2014 के लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 59 वर्षीय जयंती नटराजन के इस्तीफ़े से साफ़ है कि आने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए वे पार्टी संगठन के लिए काम करेंगी.

केंद्रीय राज्य मंत्री जयंती नटराजन के पास वन और पर्यावरण मामलों का स्वतंत्र प्रभार था.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया गया है.

इस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि एम वीरप्पा मोइली पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे.

भारतीय मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक़ आने वाले समय में कुछ और मंत्री भी सरकार से इस्तीफ़ा दे सकते हैं.

मुखर नेता

पेशे से वकील रहीं जयंती तमिलनाडु राज्य से हैं और फिलहाल राज्यसभा सदस्य हैं.

वे साल 1986 में पहली बार राज्यसभा के लिए चुनी गई थीं.

1990 के दशक में वे कांग्रेस से बाग़ी हुए धड़े जीके मूपनार की तमिल मनीला कांग्रेस में शामिल हुईं और 1997 में तत्कालीन संयुक्त मोर्चा सरकार में उन्हें नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री की ज़िम्मेदारी दी गई थी.

2011 में जयराम रमेश को पर्यावरण मंत्रालय से हटाए जाने के बाद जयंती ने इस महकमे का कार्यभार सँभाला था.

जयंती नटराजन को कांग्रेस के मुखर प्रवक्ताओं में माना जाता है.

<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>