पार्टी विधायक दल के नेता चुने गए केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा में शानदार प्रदर्शन करने वाली आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया है.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 28 सीटें जीती हैं.
दिल्ली में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 36 सीटों की ज़रूरत है.
लेकिन आम आदमी पार्टी इससे आठ सीट दूर है. पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि वे सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी का सहयोग नहीं लेंगे न ही किसी पार्टी को सरकार बनाने के लिए सहयोग देंगे.
किसी पार्टी के साथ गठजोड़ की संभावना नहीं होने से दिल्ली में सरकार किस तरह बनेगी, तस्वीर अभी तक अस्पष्ट है.
विपक्ष में बैठने की तैयारी
दिल्ली में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस पार्टी आठ सीटों पर सिमट गई है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी को 31 सीटें हासिल हुई हैं. अकाली दल ने एक सीट जीती है, जो भाजपा की सहयोगी पार्टी है.
सरकार बनाने के लिए ज़रूरी बहुमत उसे भी हासिल नहीं हुआ है.
भारतीय जनता पार्टी भी कह चुकी है कि वो सरकार बनाने की जगह विपक्ष में बैठना पसंद करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












