मध्य प्रदेश में भाजपा बहुमत की ओर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में ताज़ा रुझानों के मुताबिक़ भारतीय जनता पार्टी राज्य में लगातार तीसरी बार स्पष्ट बहुमत हासिल करती नज़र आ रही है.
भोपाल से स्थानीय पत्रकार ऋषि पांडे का कहना है कि ताज़ा रुझानों के अनुसार कुल 230 सीटों में भाजपा 152 और कांग्रेस 70 सीटों पर आगे चल रही है. बहुजन समाज पार्टी ने भी चार सीटों पर बढ़त बना रखी है जबकि चार सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा और बुधनी विधानसभा सीटों से चुनाव जीत गए हैं.
चौहान ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यह मध्य प्रदेश की जनता की जीत है. यह भाजपा की विचारधारा और संगठन की जीत है."
उन्होंने कहा, "हम जनता के फ़ैसले को सलाम करते हैं और मैं जनता को विश्वास दिलाता हूं कि हमारी सरकार दोगुना मेहनत से काम करेगी."

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इस जीत के लिए शिवराज सिंह को बधाई दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर कहा, "मैंने शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे से बात की और उन्हें मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा की शानदार जीत पर बधाई दी."
बधाई
कांग्रेस नेता ने एनडीटीवी से बातचीत में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस जीत के लिए बधाई दी है.
कांग्रेस नेता जयंती नटराजन ने सीएनएन-आईबीएन पर कहा कि पार्टी की हार किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरी पार्टी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है.
इस बीच भाजपा नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने टाइम्स नाऊ पर कहा है कि शिवराज सिंह चौहान को ज़्यादा वक़्त नहीं मिला, वरना भारतीय जनता पार्टी राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 210 सीटें जीतती.
वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जोशी ने इन रुझानों के बारे में कहा, "यदि मध्य प्रदेश को देखा जाए तो भी कांग्रेस के ख़िलाफ़ जो राष्ट्रीय स्तर पर माहौल बन रहा है, वहाँ के रुझान उसी का संकेत हैं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












