किसी के साथ गठजोड़ न करें अरविंद: अन्ना हज़ारे

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझान आने के साथ ही नेताओं और कई अन्य जानी-मानी हस्तियों के बयान आने शुरु हो गये जिनमें आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को सराहा गया है.
अन्ना हज़ारे
खिचड़ी सरकार में भ्रष्टाचार होते हैं, इसलिए आम आदमी पार्टी को किसी पार्टी से गठजोड़ नहीं करना चाहिए. कांग्रेस ने साल 2011 के आंदोलन के दौरान लोगों के साथ धोखा किया, जनता इससे नाराज़ थी. कांग्रेस अभी भी नहीं सुधरी तो लोकसभा चुनाव में भी उसे मुंह की खानी पड़ेगी.
निर्मला सीतारामन
हम 'आप' के प्रदर्शन का स्वागत करते हैं लेकिन 'आप' के उम्मीदवारों को किसी तरह से प्रलोभन देकर वहाँ फूट पैदा करने में भाजपा की कोई दिलचस्पी नहीं है.
चंदन मित्रा
मैं निराश हूँ. मुझे उम्मीद थी कि हम दिल्ली में क्लीन स्वीप करेंगे. ऐसी उम्मीद नहीं थी कि एक नई पार्टी जिसका कोई एजेंडा नहीं था, इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी.
इरफ़ान हबीब
ये कांग्रेस के खिलाफ़ आम जनता का निर्णायक फ़ैसला है. इसमें किंतु-परंतु की कोई गुंजाइश नहीं क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं होगा. कांग्रेस को संयम के साथ इन नतीजों को स्वीकार करना चाहिए.
शाज़िया इल्मी
आम आदमी पार्टी, किसी भी पार्टी से कोई गठजोड़ नहीं करेगी. हम असल मुद्दों को लेकर जनता के बीच गये थे.
शेखर कपूर, फ़िल्मकार
आम आदमी पार्टी को बधाई. उम्मीद है कि आप की जीत साल 2014 के चुनावों में एक नई क्रांति लाए. भारत बदलाव के लिए तैयार है.
वहीं बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव का कहना है, ''दिल्ली में दिलचस्प रहेगा ये देखना कि आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी की भूमिका कैसे निभाती है. विधान सभा में आने वाले तमाम विधेयकों से लेकर पार्किंग और मंडी तक के ठेकों पर अब केजरीवाल और उनकी पार्टी की आधिकारिक नज़र रहेगी. एक नई राजनीतिक पारी की चुनौतीपूर्ण शुरुआत!












