बिहारः एक ही परिवार के पांच लड़कियों की हत्या

- Author, मनीष शांडिल्य
- पदनाम, पटना से बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
बिहार के गया जिले में बुधवार की रात अज्ञात हमलावरों ने पांच लड़कियों की गोली मारकर हत्या कर दी.
पांचों लड़कियां नाबालिग थीं. घटना खिजरसराय प्रखंड के खिजरसराय थाना अंतर्गत सोनाफ गांव की है जो गया से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है.
गया के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने घटना की पुष्टि की है. मृतकों में शशि भूषण सिंह की दो बेटियां स्वीटी कुमारी (14) रेशमा कुमारी (12), भरत भूषण सिंह उर्फ गुलशन सिंह की बेटी जूली (15) एवं विपिन सिंह की दो बेटियां मनीता कुमारी (12) और अनिता कुमारी (8) शामिल हैं.
घटना की जानकारी देते हुए नीमचक बथानी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद अली अंसारी ने बताया, "पांचों लड़कियों के सिर में गोली मारी गई और ये सभी अलग-अलग कमरों में सो रही थीं. हमले के समय इन लड़कियों को छोड़ घर में और कोई मौजूद नहीं था."
विरोधाभाष
घटना की रात घर में लड़कियों को छोड़ किसी सदस्य के नहीं होने के कारण विरोधाभाषी बातें सामने आ रही हैं. बुधवार को मृतकों के परिजनों का गांव के एक व्यक्ति के साथ झड़प होने की ख़बर है. घटना में मृतकों के परिवार के कुछ सदस्य घायल भी हुए थे.
गांव का दौरा कर लौटे स्थानीय पत्रकार राजू ने गांव वालों के हवाले से बताया, "बुधवार के झड़प के बाद पहले उस व्यक्ति ने मृतकों के परिजनों के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई."
वहीं दूसरी ओर, शिकायत दर्ज होने की बातें सुनकर गिरफ्तारी की डर से मृतकों के परिजन घायल होने के बावजूद शिकायत दर्ज कराने नहीं गए.
इसके बाद मृतकों के घायल परिजन इलाज के लिए गया स्थित सरकारी अस्पताल गए, लेकिन पुलिस में मामला दर्ज नहीं होने के कारण वहां इलाज संभव नहीं हुआ. बाद में उन्होंने एक निजी अस्पताल में इलाज कराया. इसके बाद कुछ परिजन गया में ही रुक गए और बाकी गांव लौट आए. लेकिन पुलिस कार्रवाई और विरोधी के हमले से बचने के लिए वे पड़ोस के घरों में सोए.
सुबह जब निजी शिक्षक पढ़ाने के लिए घर पहुंचे तो सबसे पहले उन्हें घटना की जानकारी मिली.
वहीं घटना के कारणों के बारे में पूछे जाने पर खिजरसराय थाना प्रभारी मोहम्मद कयामुद्दीन अंसारी ने भी इसे भूमि विवाद से जुड़ा मामला तो बताया, लेकिन उन्होंने इससे इनकार किया कि बुधवार को गांव में कोई घटना हुई थी या थाने में कोई शिकायत ही दर्ज कराने आया था.
एसएफएल करेगी जांच
अंसारी ने बताया, "गुरुवार सुबह 6 बजे के करीब मृतकों के परिजनों ने फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना के सिलसिले में आनंद सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो मृतकों का रिश्तेदार बताया जा रहा है."
पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है. साथ ही घटना की जांच के लिए बिहार पुलिस की स्टेट फारेंसिक लेबोरेटॉरी (एसएफएल) की एक टीम को पटना से घटना स्थल पर भेजे जाने की सूचना है.
इसके पहले सुबह घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी बाला मुरगुन डी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत तिवारी ने घटनास्थल का दौरा भी किया.
घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है. साथ ही अलग-अलग कमरों में की गई हत्या के संबंध में रहस्य भी बना हुआ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












