'पत्नी की हत्या कर फ्रिज में रखे शव के टुकड़े'

- Author, अश्विन अघोर
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
मुंबई से सटे भायंदर इलाक़े में मंगलवार देर रात एक घर के रेफ्रिजरेटर में एक महिला के शरीर के टुकड़े पाए गए. पुलिस ने इस सिलसिले में महिला के पति को गिरफ़्तार कर लिया है.
मृत महिला का नाम मधुवंती पोटे है और उनके पति का नाम गिरीश श्रीराम पोटे है. मधुवंती फ़्रांस की नागरिक थीं.
पुलिस निरीक्षक दिनकर पिंगले ने बताया, "गिरीश और मधुवंती की शादी 20 जून 2006 को हुई थी. वे भायंदर के नक्षत्र अपार्ट्मेंट की 14वीं मंज़िल पर रहते थे. उनका दो साल का बेटा है."
मधुवंती फ्रांस की नागरिक थीं. उनके पिता भारतीय थे और माँ फ्रांस की रहने वाली थी. गिरीश से शादी के बाद भी उन्होंने भारत की नागरिकता नहीं ली थी.
दिनकर पिंगले ने बताया, "प्राथमिक पड़ताल में यह पता चला है कि गिरीश और मधुवंती के बीच पिछले कुछ दिनों से अनबन चल रही थी."
हत्या की वज़ह
उन्होंने कहा, "इसकी दो वज़हें अभी सामने आई है. एक तो यह कि मधुवंती हमेशा कहा करती थी कि उन्हें वापस फ्रांस जाना है और उन्हें भारतीय लोग पसंद नही है. दूसरी वज़ह यह पता चली है कि कुछ महीनों पहले मधुवंती ने अपनी माँ का घर बेचा था जिसके बाद उनके पास काफी रुपया आया था.
पिंगले के अनुसार, "गिरीश कुछ छोटे मोटे काम करके पैसे कमाता था. उसकी आय का कोई स्थाई साधन नहीं था. जब मधुवंती ने अपनी माँ का घर बेचा तो गिरीश उन पैसों से होटल का व्यवसाय शुरू करना चाहता था. ये मधुवंती को मंज़ूर नहीं था."
उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर दोनों में पिछले कुछ हफ्तों से लगातार झगड़े हो रहे थे. चार दिन पहले गिरीश ने अपने बेटे को ठाणे में अपने माता-पिता के पास भेज दिया था.
पत्नी पर हमला
पुलिस के अनुसार मंगलवार की शाम को दोनों में फिर झगड़ा हुआ और जिसके बाद गिरीश ने मधुवंती पर चाकू से हमला कर दिया.

पिंगले ने बताया, "मधुवंती को मारने के बाद गिरीश ने उसके शरीर के टुकड़े करके घर के रेफ़्रिजरेटर में रख दिए. उसके बाद गिरीश ने अपने रिश्तेदारों को फ़ोन करके घटना की जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया."
घटना की जानकारी मिलते ही भायंदर के नवघर पुलिस थाने की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और गिरीश को गिरफ़्तार कर लिया. पुलिस गिरीश से पूछताछ कर रही है.
गिरीश को बुधवार को पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया जाएगा.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












