बिहार: बारूदी सुरंग के धमाके में आठ पुलिसकर्मियों की मौत

बिहार के औरंगाबाद ज़िले में बारूदी सुरंग के धमाके में आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
पटना से स्थानीय पत्रकार मनीष शांडिल्य के मुताबिक़ ज़िले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है कि शाम लगभग साढ़े चार बजे के आसपास बारूदी सुरंग के धमाके में आठ पुलिसकर्मी मारे गए हैं.
मरने वालों में एक थाना प्रभारी, एक ड्राइवर और छह पुलिस के जवान शामिल हैं.
ये घटना औरंगबाद से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नबीनगर-टंडवा रोड पर हुई.
शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक़ पुलिस का गश्ती वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया.
आशंका
पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि मारे गए पुलिसकर्मियों में टंडवा पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी अजय कुमार भी शामिल हैं.
पुलिस का गश्ती दल नबीनगर से टंडवा लौट रहा था, जब बारूदी सुरंग का धमाका हो गया.
उन्होंने आशंका जताई कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
औरंगाबाद बिहार की राजधानी पटना से 200 किलोमीटर दूर है.
ये ज़िला पड़ोसी राज्य झारखंड के पलामू ज़िले से लगा हुआ है, जो माओवादी हिंसा से प्रभावित रहा है.
<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












