मुझे बदनाम करने की कोशिशें सफल नहीं होंगी: मोदी

बीजेपी की तरफ़ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक चुनावी रैली में कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने तमाम कोशिशें कीं, लेकिन वे सफल नहीं रहे.
चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे मोदी ने कहा कि कांग्रेस की बातों पर जनता को कोई भरोसा नहीं है.
शनिवार को पूर्वी दिल्ली के शहादरा में मोदी ने कहा, "यह सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है और इसीलिए इसके नेता प्रचार करने नहीं आ रहे क्योंकि वह जानते हैं कि अब वो झूठे वादों से जनता को मूर्ख नहीं बना सकते."
गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास बोलने के लिए मुद्दे नहीं हैं, दिखाने के लिए विकास का कोई काम नहीं है और यही वजह है कि लोगों का ध्यान खींचने के लिए कांग्रेस नेता उन पर हमले कर रहे हैं.
मोदी ने कहा, "उन्हें लगता है कि मोदी पर हमले कर वह चुनाव जीते जाएंगे लेकिन हक़ीक़त यह है कि उन्होंने लोगों के लिए कोई काम नहीं किया है. उनमें लोगों के लिए काम करने की कोई इच्छा नहीं है."
'मोदी से जवाब'
उन्होंने कहा, "चुनाव दिल्ली का हो रहा है और जवाब गुजरात की मोदी सरकार से मांगा जा रहा है. चुनाव राजस्थान का चल रहा है और मोदी की गुजरात सरकार से जवाब मांगा जा रहा है."
मोदी ने कांग्रेस नेताओं पर तंज़ कसते हुए कहा, "अरे दिल्ली के शहंशाहों- यह जो ट्विटर पर, फ़ेसबुक पर, प्रेस कांफ्रेंस में, एक कमरे में बंद बैठकर जो गाली-गलौज कर रहे हो, आरोप लगा रहे हो, यह अनाप-शनाप आरोप लगा रहे हो यह सभी एक साल पहले गुजरात चुनाव में लगा चुके हो. सारी गंद फैलाने की कोशिश कर चुके हो, आपने कोई रास्ता छोड़ा नहीं था. लेकिन गुजरात की जनता ने बार-बार परास्त किया है."
दरअसल मोदी उस बात का ज़िक्र कर रहे थे जिसमें कुछ दिनों पहले कोबरापोस्ट नामक एक वेबसाइट ने एक स्टिंग ऑपरेशन को सार्वजनिक किया जिसमें गुजरात के पूर्व गृह राज्य मंत्री अमित शाह को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के ज़रिए एक महिला की जासूसी कराने के आदेश दिए जा रहे हैं.
बातचीत में अमित शाह एक व्यक्ति के बारे में बार-बार ज़िक्र करते हुए सुने जा रहे हैं और वे उन्हें साहेब के नाम से संबोधित कर रहे हैं. जानकारों के अनुसार अमित शाह जिन्हें साहेब कह रहे हैं, वो नरेन्द्र मोदी ही हैं.
मोदी इसे कांग्रेस की तरफ़ से रची जाने वाली साज़िश मानते हैं. लेकिन कांग्रेस इस एक महिला की जासूसी के लिए सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है.
चिदंबरम का नाम लिए बिना मोदी ने उन पर टिप्पणी करते हुए कहा, "कांग्रेस के एक बड़े नेता, जो अपने आपको बहुत बड़ा बुद्धिमान मानते हैं. मनमोहन सरकार में मंत्री हैं. और वह यह मानते हैं कि जब भगवान बुद्धि बांट रहा था तो सबसे आगे वही खड़े थे."
मोदी को दिल्ली में दो और सभाओं को संबोधित करना है. एक सुल्तानपुरी और एक पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक में.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












