असम में महिला की हत्या: एक गिरफ़्तार

बलात्कार, प्रदर्शन, फ़ाइल फ़ोटो
इमेज कैप्शन, बलात्कार की घटनाओं को लेकर भारत में हाल के दिनों में कई बड़े प्रदर्शन हुए हैं. (फ़ाइल फ़ोटो)

असम के लखीमपुर ज़िले में कथित बलात्कार के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ कथित सामूहिक बलात्कार की इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में काफ़ी गुस्सा है. लोग दोषियों को कड़ी सज़ा देने का माँग कर रहे हैं.

महिला संगठनों, स्थानीय लोगों और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को बोगानाड़ी पुलिस थाने के सामने धरना दिया.

हालांकि असम पुलिस ने इस बात से इनकार किया है कि महिला से बलात्कार हुआ.

असम के एडीजीपी एपी राउत ने बीबीसी से कहा, "पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक महिला की मौत सिर में चोट लगने से हुई. जननांग से लिए गए स्वैब में कोई शुक्राणु नहीं मिला."

एपी राउत ने कहा कि पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई है.

मामला

बीते शुक्रवार को चार व्यक्तियों ने महिला के साथ कथित बलात्कार के बाद उनकी आँखें निकाल लीं, उनके सिर और गर्दन पर चोट की. यह घटना तब हुई जब महिला बोगानाड़ी में पढ़ने वाली अपनी छह साल की बच्ची को स्कूल से आने के लिए एक शेयर्ड ऑटो से वहाँ जा रही थी.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ यह जगह लखीमपुर ज़िला मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर है.

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद पीड़ित को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया. वहाँ से महिला को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, यहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>