बलात्कार के आरोप में सेना के तीन जवान गिरफ़्तार

हैदराबाद पुलिस के मुताबिक़ एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के प्रयास के कथित आरोप में सेना के तीन जवानों को गिरफ़्तार किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि 17 साल की एक लड़की ने इन जवानों पर आरोप लगाया है कि सोमवार रात शहर के महिन्द्रा हिल्स इलाक़े में जवानों ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया.
पुलिस ने बताया कि लड़की ने अपनी शिकायत में कहा है कि जवानों ने पहले उसका दुपहिया और सेलफ़ोन छीना और फिर उसे सुनसान इलाक़े में ले जाकर उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की.
हवलदार लोक बहादुर छेत्री और सिपाही तापस एम और सोलन एन सिकंदराबाद में आर्मी ऑर्डिनेंस कोर सेंटर में तैनात हैं.
पुलिस ने बताया कि लड़की ने कहा है कि जवानों ने उसके पुरुष मित्र के साथ भी मारपीट की. उसी ने जाकर स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी जिन्होंने घटनास्थल पर आकर तीनों जवानों को पकड़ लिया.
उत्तर क्षेत्र की डीसीपी आर जयलक्ष्मी ने बताया कि लड़की की शिकायत के बाद सेना के तीनों जवानों को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








