तीन साल की बच्ची का बलात्कार, तीन गिरफ़्तार

- Author, आलोक प्रकाश पुतुल
- पदनाम, रायपुर, छत्तीसगढ़ से बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए
छत्तीसगढ़ पुलिस ने तीन साल की एक बच्ची के साथ कथित बलात्कार के आरोप में तीन बच्चों को गिरफ़्तार किया है.
गिरफ़्तार होने वाले दो बच्चों की उम्र 9 साल है, जबकि तीसरा अभियुक्त 12 साल का बताया जा रहा है.
पुलिस का दावा है कि मेडिकल जांच में बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि के बाद उन लड़कों को गिरफ्तार किया गया.
ये मामला राज्य के बेमेतरा जिले का है. बच्ची को दुर्ग के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छुपाने की कोशिश
बेमेतरा की पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया, ''तीनों गिरफ़्तार बच्चे सामान्य किसान परिवार से हैं और उनकी पीड़िता के परिवार से जान-पहचान रही है.''
कथित <link type="page"><caption> बलात्कार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/09/130918_jharkhand_rape_victim_suicide_rd.shtml" platform="highweb"/></link> की ये घटना देवकर पुलिस चौकी के परपोड़ा गांव की है.
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को तीनों बच्चे इस बच्ची को सुनसान स्थान पर ले गए, जहां उसके साथ <link type="page"><caption> बलात्कार</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/09/130917_assam_rape_dp.shtml" platform="highweb"/></link> की कोशिश की.
बच्ची के शरीर से रक्तस्राव होता देख तीनों बच्चे भाग गए. रोती हुई बच्ची घर पहुंची और मां को पूरी बात बताई.
पीड़ित बच्ची की मां ने मामले की सूचना गांव के कोटवार को दी. फिर बच्ची को दुर्ग के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ज़िले की एसपी पारुल माथुर के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने कथित रेप को छुपाने की कोशिश की.
लेकिन डॉक्टरों ने पुलिस रिपोर्ट के लिए दबाव डाला. उसके बाद ही परिजनों ने दुर्ग के महिला थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां<link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












