असम: नाबालिग से गैंगरेप में पांच लोग गिरफ्तार

बलात्कार पीड़िता
इमेज कैप्शन, अभियुक्त लड़के लड़की के पड़ोसी हैं.

पूर्वोत्तर राज्य असम में पुलिस ने कहा है कि एक दस वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में पांच युवकों को गिरफ़्तार किया गया है.

ये घटना रविवार की है.

पुलिस के मुताबिक ये युवक लड़की को एक खाली पड़े मकान में ले गए और वहां उन्होंने लड़की का कथित रूप से बलात्कार किया.

ये सभी पड़ोसी थे और आम तौर पर साथ साथ खेलते थे.

पेशी

ये घटना ऐसे समय में हुई जब देश भर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है.

शुक्रवार को ही दिल्ली सामूहिक बलात्कार मामले में चार दोषियों को फांसी की सज़ा सुनाई गई.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार रविवार को असम में हुए कथित बलात्कार की घटना के बाद लड़की की मां ने जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसके मुताबिक़ 12 साल से 16 साल की उम्र के ये लड़के लड़की के पड़ोसी हैं.

पुलिस ने कहा कि सभी लड़कों को हिरासत में ले लिया गया है और उन्हें बाल अपराध न्यायालय में पेश किया जाएगा.

पुलिस ने कहा कि चिकित्सा जाँच के बाद लड़की को महिला पुनर्वास केन्द्र में रखा गया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>