राजस्थान भाजपा: पढ़ो ज्योतिष, पालो गाय

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने जनता से वादा किया है कि अगर उसे सत्ता मिली, तो वो गो पालन मंत्रालय बनाएगी और ज्योतिष की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय भी खोलेगी.
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बुधवार को जयपुर में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया.
पार्टी ने अपने 'संकल्पपत्र' में कहा है कि सत्ता में आने पर वह प्रदेश में पहली बार गो पालन मंत्रालय बनाएगी.
पार्टी ने कामधेनु गो विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना का भी संकल्प लिया है. गाय पालने वालों को मनरेगा के समान मज़दूरी दिलाने, गोवंश को राज्य की धरोहर घोषित करने, संभाग स्तर पर गो अभयारण्य बनाने, गो पालकों की सहकारी समितियां बनाने का भी ऐलान किया गया है.
(<link type="page"><caption> राजस्थान कांग्रेस: मुफ़्त गेहूं, तीर्थयात्रा और शादी पर लाखों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/11/131119_rajasthan_congress_manifesto_elections_adg.shtml" platform="highweb"/></link>)
पार्टी का कहना है कि अगर वह सत्ता में लौटी, तो आदि शंकराचार्य बोर्ड भी बनाया जाएगा, जो हिंदू कर्मकांड, ज्योतिष आदि की शिक्षा के लिए ज़िम्मेदार होगा.
कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी पाकिस्तानी हिंदू विस्थापितों की आवास, रोज़गार, शिक्षा और नागरिकता संबंधी समस्याओं के हल का वादा किया है.
कांग्रेस की 'गो भक्ति'
राज्य में पिछले पांच साल से सत्ताधारी कांग्रेस ने भी तीन दिन पहले जारी अपने घोषणा पत्र में गो भक्ति संबंधी सेवाओं और धार्मिक स्थानों को पर्यटन मानचित्र पर लाने और धार्मिक यात्राओं की सौगात देने के वादे किए हैं.

इसी तरह से कांग्रेस ने पांच साल में 10 लाख लोगों को रोज़गार देने का वादा किया था, भाजपा ने ऐलान किया है कि वह 15 लाख युवाओं को रोज़गार देगी.
(<link type="page"><caption> धौलपुर की 'रानी' बनेगी राजस्थान की मुख्यमंत्री?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/11/131116_vasundhara_raje_profile_aa.shtml" platform="highweb"/></link>)
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के सुझाव पर वसुंधरा राजे ने ऐलान किया कि अब प्रदेश में रजिस्टर्ड बेरोज़गार युवाओं को तीन प्रतिशत ब्याज दर पर 20 लाख रुपए का लोन दिया जाएगा.
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में 35 किलो गेहूं मुफ़्त देने की घोषणा की, तो भाजपा ने कहा है कि वह किसानों के सिंचाई शुल्क माफ़ करेगी.
इसके अलावा खेत में काम करते हुए या पशु चराते हुए मौत होने पर पांच लाख रुपए की नकद सहायता देने का वादा किया गया है.
भाजपा की मुख्यमंत्री पद की प्रत्याशी वसुंधरा राजे ने ऐलान किया कि वे महिलाओं को ताक़तवर बनाने के लिए उनकी सरकार पिछली सरकार की उस भामाशाह योजना को फिर लागू करेगी, जिसमें 50 लाख महिलाओं के बैंक खाते खुलवाए जाएंगे.
इनमें पिछली बार 1500 रुपए हर खाते में जमा करवाने का वादा किया गया था, लेकिन वसुंधरा राजे की यह स्कीम अदालत में अटकने के कारण लागू नहीं हो सकी थी.
साथ ही 24 घंटे घरेलू और कम से कम आठ घंटे किसानों के लिए बिजली देने का वादा किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












