मोदी से मिलने में परहेज़ नहींः डेविड कैमरन

नरेंद्र मोदी, कैमरन

भारत की यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि वे भविष्य में ज़रूर गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी से मिलना चाहेंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कैमरन से पूछा गया था कि क्या वे गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे.

कैमरन ने कहा, ''हमने गुजरात सरकार और गुजरात के मुख्यमंत्री के साथ संबंध शुरू किए हैं. हमारे विदेश मंत्री ने उनसे मुलाक़ात की है. हमारे बीच में संपर्क हैं, संबंध हैं. मुझे लगता है कि यह संबंध जारी रहने चाहिए.''

जब कैमरन से पूछा गया कि क्या वे मोदी से मुलाक़ात करेंगे तो उन्होंने कहा, "भविष्य में ज़रूर, मिलना अच्छा होता है. हम सभी राजनेताओं और नेताओं से मिलना चाहते हैं. आखिर ये भारत के लोगों को तय करना है कि वे किसे चुनते हैं. मैं किसी भी चुने हुए नेता से मिलने के लिए तैयार हूँ."

डेविड कैमरन और मनमोहन सिंह
इमेज कैप्शन, कैमरन ने कहा कि वे मनमोहन सिंह के श्रीलंका न जाने के फ़ैसले का सम्मान करते हैं.

ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने गुरुवार को दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाक़ात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय हितों और आपसी संबंधों के अन्य मुद्दों पर बातचीत की.

'फ़ैसले का सम्मान'

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में शामिल न होने के लिए कोलंबो न जाने पर कैमरन ने कहा कि वे मनमोहन सिंह के फ़ैसले का सम्मान करते हैं.

उन्होंने कहा, "भारत, कनाडा और ब्रिटेन का श्रीलंका के बारे में एक ही दृष्टिकोण है. यह एक कॉमनवेल्थ सम्मलेन हैं और मैं संस्था की मदद करना चाहता हूँ इसलिए मैं इसमें शामिल हो रहा हूँ. मैं भारत के फ़ैसले का सम्मान करता हूँ. मुझे लगता है कि श्रीलंका जाकर मैं इस मुद्दे पर ज़्यादा रोशनी डाल पाऊंगा."

कैमरन का कोलकाता की अपनी पहली यात्रा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी मुलाकात का कार्यक्रम है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>