क्या हिंदी दूसरी भाषाओं को निगल रही है?

क्या भारत की 'क्षेत्रीय भाषाओं' में लिखा जाने वाला साहित्य केवल अनुवाद के सहारे ही जीवित रह पाएगा? क्या वजह है कि अवधी, भोजपुरी, पंजाबी या मराठी में लिखने वालों के अपने पाठक कम होते जा रहे हैं? क्या हिंदी इन भाषाओं को निगल रही है या फिर इसके लिए ज़िम्मेदार हैं ख़ुद पाठक.

राजस्थानी लोक साहित्य में गहरी पैठ रखने वाले जानेमाने लेखक विजयदान देथा को लोग उनकी आंचलिक शैली और किस्सागोई के लिए याद करते हैं लेकिन उनके निधन पर हर तरफ एक बहस छिड़ी है कि हिंदी के अलावा दूसरी भारतीय भाषाओं के 'विजयदान देथा' क्यों और कैसे खो रहे हैं.

इस मुद्दे पर बीबीसी ने कराई एक <link type="page"><caption> 'फेसबुक गोष्ठी'</caption><url href="https://www.facebook.com/237647452933504/posts/670190873012491" platform="highweb"/></link> और उसमें शामिल हुए कई बड़े नाम. जानिए कैसे आगे बढ़ी ये बहस.

<link type="page"><caption> फेसबुक पर बहस को फॉलो करने के लिए क्लिक करें</caption><url href="https://www.facebook.com/237647452933504/posts/670190873012491" platform="highweb"/></link>

हिन्दी के प्रसिद्ध लेखक <link type="page"><caption> उदय प्रकाश</caption><url href="https://www.facebook.com/udayprakash2009?fref=ts" platform="highweb"/></link> ने किसी भाषा को क्षेत्रीय कहने पर ही सवाल उठाते हुए कहा, "सबसे पहले तो इस पर वस्तुपरक ढंग से सोचा जाए कि क्या ऐसी भी भाषा कोई होती है या हो सकती है, जिसका कोई 'क्षेत्र' ही न हो! क्या ऐसी भाषा जिसका भौगोलिक-सामाजिक आधार न हो, जो परिवारों, जनपदों, 'पिछड़े बना कर रखे गये' इलाकों में लोक-व्यवहार में न हो, बल्कि अन्य प्रक्रियाओं से विनिर्मित हो, क्या <itemMeta>hindi/international/2013/03/130222_multilingual_language_vr</itemMeta> सिर्फ़ वही हो सकती है?"

हिन्दी के प्रमुख प्रकाशक राजकमल प्रकाशन समूह के संपादकीय निदेशक <link type="page"><caption> सत्यानंद निरुपम </caption><url href="https://www.facebook.com/satyanand.nirupam?fref=ts" platform="highweb"/></link>इस बहस से जुड़े और उदय प्रकाश की बात को आगे ले जाते हुए कहा, ''हर भाषा की अपनी एक दुनिया होती है. 'क्षेत्र' और 'क्षेत्रीयता' के पैमाने पर हम अगर जाएंगे तो क्या हिंदी का भी एक क्षेत्र विशेष नहीं है?

तब क्या दुनिया की सारी भाषाओँ को वैश्विक, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय भाषा के खाके में बाँट कर देखा जाएगा?"

औपनिवेशिक मानसिकता

Anandswaroop Verma, Akhtraul Wasey, AK Pankaj, Hariram Meena, Satyanand Nirupam
इमेज कैप्शन, बहस में शामिल हुए आनंद स्वरूप वर्मा, अख़्तरुल वासे, एके पंकज, सत्यानंद निरुपम और हरि राम मीणा.

वरिष्ठ पत्रकार और समकालीन तीसरी दुनिया के संपादक <link type="page"><caption> आनंद स्वरूप वर्मा </caption><url href="https://www.facebook.com/anandswaroop.verma.9" platform="highweb"/></link>ने हाल ही में केन्याई लेखक न्गुगी वा थ्योंगो की एक किताब का अनुवाद किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह न्गुगी ने सामंती दमन और नव-औपनिवेशिक स्थितियों को झेला था और यही वजह है कि <itemMeta>hindi/science/2013/02/130223_english_speaking_sp</itemMeta> में बहुत ज़्यादा चर्चित होने के बावजूद उन्होंने अंग्रेज़ी को तिलांजलि दी और अपनी मूल भाषा गिकुयू और किस्वाहिली में लिखना शुरू कर दिया.

आनंद स्वरूप के मुताबिक़, "बात केवल क्षेत्रीय भाषाओं की नहीं है. क्षेत्रीय भाषाओं को हिंदी के वर्चस्व से और हिंदी को अंग्रेज़ी के वर्चस्व से ख़तरा पैदा हो गया है. इन सब के पीछे हमारी वह मानसिकता है जिसे हम औपनिवेशिक मानसिकता कह सकते हैं."

आदिवासियों की भाषा और संस्कृति के लिए काम करने वाले <link type="page"><caption> एके पंकज </caption><url href="https://www.facebook.com/akpjharkhand?fref=ts" platform="highweb"/></link>'झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखाड़ा'<link type="page"><caption> </caption><url href="https://www.facebook.com/akpjharkhand?fref=ts" platform="highweb"/></link>से जुड़े हुए हैं.

पंकज ने आदिवासी भाषाओं की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कहा, "भारत में जानबूझ कर आदिवासी भाषाओं को मारने की लगातार कोशिश हो रही हैं. भाषाओं की राजनीति पर कौन बात करेगा? में जो लोग मर रहे हैं और मारे जा रहे हैं, वे यहां हो रही बहस से पूरी तरह से गायब है?"

एके पंकज ने भाषा में आदिवासियों के संदर्भ में कहा, "संस्कृतिकरण के ज़रिए आदिवासी भाषाओं और संस्कृति पर हमले हो रहे हैं. देश के आदिवासी इलाक़े अंग्रेज़ी, हिंदी, भोजपुरी, मैथिली, बांग्ला आदि समर्थ भाषाओं के उपनिवेश बने हुए हैं. और इसे बनाने वाले इन भाषाओं के बुद्धिजीवी हैं, इनके जातीय, धार्मिक राजनीतिक दल हैं."

अलग-अलग हाल

समन्वय, आईएचसी भारतीय भाषा महोत्सव

लेकिन सभी भाषाओं को एक तराजू में रखकर देखने की ज़रूरत नहीं है इस बात को रेखांकित किया सत्यानंद निरुपम ने.

निरुपम के अनुसार, "अवधी और भोजपुरी की जो स्थिति है, उससे बिलकुल अलग है पंजाबी या मराठी का हाल. इनको हमें अलग-अलग करके देखना होगा. मराठी और पंजाबी में जो कुछ लिखा जाता है, हिंदी उसको अनुवाद के ज़रिये विस्तार देती है. लेकिन अवधी और भोजपुरी जैसी बोलियाँ हिंदी के उत्थान के साथ सिमटती चली गई हैं."

इस पर बीबीसी के पाठक विजय मीरचंदानी ने भारत की भाषाई विभिन्नता के बारे में ध्यान दिलाते हुए कहा, "चूंकि भारत में भाषायी विभिन्नता इतनी ज़्यादा है, के अलावा जो साहित्य रचा जा रहा है उससे जुड़ाव रखने वाले लोगों की संख्या कम होती जा रही है."

लेकिन दिल्ली <itemMeta>hindi/india/2012/11/121025_urdu_books_fma</itemMeta>अकादमी के उपाध्यक्ष <link type="page"><caption> प्रोफेसर अख़्तरुल वासे </caption><url href="https://www.facebook.com/akhtarul.wasey?fref=ts" platform="highweb"/></link>का मानना है कि "भाषाएँ सरकार के संरक्षण में नहीं अपने बोलने वालों के दम पर ज़िंदा भी रहती हैं और आगे भी बढ़ती हैं. कोई भी भाषा साहित्य में वही कृति ज़िंदा रहती है जो सार्थक भी हों और जीवन से सच्चे तौर से जुड़ी हुई भी."

परस्पर अनुवाद

भाषाओं के वर्तमान और भविष्य पर विचार करते समय इस विषय पर भी चर्चा हुई कि क्या भारतीय भाषाओं के बीच परस्पर अनुवाद की कमी है.

इस विषय पर सत्यानंद निरुपम का कहना था, "हिंदी में भारतीय भाषाओँ से अनुवाद का काम लगातार बहुत ज़्यादा हुआ है. हिंदी रचनाओं का अन्य भारतीय भाषाओँ में अनुवाद का काम अपेक्षाकृत कम हुआ है. लेकिन बोलियों से हिंदी में अनुवाद का काम अलबत्ता कम हुआ है."

प्रोफ़ेसर वासे ने अनुवाद को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा, "एक भाषा से दूसरी भाषा में या बहुत सी भाषाओं में बहुत अच्छी बात है. इस प्रकार हम केवल <link type="page"><caption> अपनी भाषा </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/08/120825_lanuage_hindi_reserach_persian_adg.shtml" platform="highweb"/></link>के साहित्य से दूसरों को परिचित ही नहीं कराते और अपनी भाषा में पाए जाने वाले चिंतन को दूसरों तक पहुँचाने का काम ही नहीं करते बल्कि जिस भाषा में अनुवाद करते हैं, उसको भी समृद्ध और संपन्न भी करते हैं."

राजस्थान के लेखक हरी राम मीणा अनुवाद का समर्थन तो करते हैं लेकिन वो इसे आलोचनात्मक दृष्टि से देखने के हिमायती हैं.

उनके अनुसार, "अनुवाद अपनी जगह महत्व रखता है लेकिन अनुवाद आखिर किसका? कोई भाषा अपने आप में कमज़ोर नहीं होती. उसकी अपनी एक परंपरा होती है. उसका अपना मुहावरा होता है. उसे पकड़ते हुए यदि साहित्य लिखा जाता है तो विज्जी (विजयदान देथा) जैसा साहित्य सामने आएगा. दूसरा उदहारण रसूल हमजातोव का दिया जा सकता है. मेरा दागिस्तान वैश्विक स्तर पर कितना सराहा गया. क्षेत्रीय भाषाओँ के साहित्य की मौखिक परंपरा को भी समझने की ज़रूरत है."

एक नई बहस

बात चाहे अनुवाद की हो या मौलिक रचनाओं की सवाल प्रकाशकों पर उठा तो सत्यानंद निरुपम के जवाब ने एक नई बहस को जन्म दिया, "नागार्जुन हिंदी प्रकाशन जगत के प्रिय लेखक रहे. नागार्जुन ने खुद भी पुस्तिकाएं छाप कर रेलगाड़ियों में घूम-घूम कर अपने हाथों बेचा. उनके जीवित रहते ही उनके एक पुत्र ने एक प्रकाशन संस्थान भी खोला, जहाँ से नागार्जुन की कुछ किताबें छपीं. वहां से तो बहुत ईमानदारी से किताबें बेचीं गई होंगी. लेकिन क्या फ़र्क़ पड़ा? क्या आप हिंदी समाज के भीतर की जटिलताओं और कमियों को देख नहीं पा रहे हैं या जान-बूझकर नजरअंदाज कर रहे हैं?

सत्यानंद निरुपम के इस सवाल पर लोगों की क्या राय है और हमारी चर्चा में भारत की दूसरी <link type="page"><caption> भाषाओं के भविष्य</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/learningenglish/2012/09/120902_words_origin_mb.shtml" platform="highweb"/></link> की क्या तस्वीर सामने आई ये जानने के लिए पढ़ें लेख की अगली कड़ी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>