सुप्रीम कोर्ट: कोलगेट में पीएम नहीं होगें पार्टी

सुप्रीम कोर्ट ने कोयला <link type="page"><caption> घोटाला</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/10/131016_coal_block_allegations_pm_pk.shtml" platform="highweb"/></link> मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम जाँच एजेंसी सीबीआई की प्रथम जाँच रिपोर्ट में शामिल किए जाने की याचिका खारिज कर दी है.
याचिका में अदालत से अपील की थी कि वो प्रधानमंत्री को आदेश दे कि वो कोयला खान आवंटन मामले में हलफ़नामा दाखिल करे, लेकिन अदालत ने इस मांग को भी ठुकरा दिया.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार अदालत ने कहा, “जाँच अभी भी चल रही है और सीबीआई अधिकारी छानबीन कर रहे हैं.”
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की उस अपील को स्वीकारा जिसमें सीबीआई ने जाँच टीम में एक और अफ़सर को शामिल करने की बात की थी.
कोयला आवंटन में कथित <link type="page"><caption> घोटाले</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/06/130610_coal_fir_cbi_ra.shtml" platform="highweb"/></link> की जाँच कर रही सीबीआई की टीम में 39 सदस्य शामिल हैं.
मामला
पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से कहा था कि जाँचकर्ताओं की टीम में कोई बदलाव नहीं किया जाए, इसलिए सीबीआई को ये अपील दाखिल करनी पड़ी थी.
गौरतलब है कि कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई ने हिंदुस्तान के प्रमुख उद्योगपति कुमार मंगलम <link type="page"><caption> बिरला</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/10/131015_coal_birla_ssr.shtml" platform="highweb"/></link> और उनकी दो कंपनियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.
सीबीआई ने तत्कालीन कोयला सचिव पीसी पारेख के ख़िलाफ़ भी नया मामला दर्ज किया है.
भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ कोयला घोटाला एक लाख 86 हज़ार करोड़ रुपए का अनुमानित घोटाला है.
इन कंपिनयों को कोयला की खाने बिना कोई बोली लगाए दी गई थीं.
विश्लेषकों का कहना था कि अगर इन कोयला खानों की नीलामी की गई होती तो सरकार को इतना घाटा नहीं उठाना पड़ा होता.
कैग की रिपोर्ट के मुताबिक एसार पावर, हिंडाल्को, टाटा स्टील, टाटा पावर, जिंदल स्टील एंड पावर सहित 25 कंपनियों को विभिन्न राज्यों में कोयले की खानें दी गईं.
कैग की यह रिपोर्ट संसद में पेश की गई थी.
<bold><italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</italic></bold>












