सरदार पटेल की विरासत पर कांग्रेस-भाजपा जंग तेज़

कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सरदार <link type="page"><caption> पटेल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/10/131029_modi_congress_patel_live_pp.shtml" platform="highweb"/></link> की विरासत को लेकर ज़ुबानी जंग तेज़ हो गई है.
सरदार वल्लभ भाई पटेल की याद में संग्रहालय के उद्घाटन समारोह में नरेंद्र मोदी ने कहा कि “काश, सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते.”
जवाब में मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्हें गर्व है कि पटेल उसी पार्टी के नेता थे, जिसके वे सदस्य हैं.
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में मंच पर मंगलवार को नरेंद्र मोदी और मनमोहन सिंह अगल-बगल बैठे थे. मोदी ने मुस्कुरा कर मनमोहन से कुछ बातचीत भी की.
अपने चुनावी भाषणों में मोदी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी पर राजनीतिक हमले करते रहे हैं.
अपने भाषण में <link type="page"><caption> मोदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/10/131029_nitish_modi_vk.shtml" platform="highweb"/></link> ने गुजरात से आगे बढ़ कर पूरे भारत की समस्याओं और दूसरे राज्यों का भी हवाला दिया और और सरदार पटेल के आदर्शों का ज़िक्र किया.
मोदी ने कहा, “कई लोगों ये गिला रहेगा कि सरदार पटेल भारत पहले प्रधानमंत्री नहीं हुए.”
नरेंद्र <link type="page"><caption> मोदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/10/131029_shivanand_tiwari_praises_modi_dil.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा, “काश सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो देश की तस्वीर ही कुछ और होती.”
उधर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जैसे ही भाषण देने पहुँचे, नारेबाज़ी शुरू हो गई. कुछ लोगों ने नारे लगाए, “मनमोहन सिंह आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं.”
मनमोहन सिंह ने कहा कि दुनिया जिस अखंड भारत को जानती है उसकी बुनियाद रखने में सरदार पटेल का बहुत बड़ा योगदान था.
'सेक्युलर सरदार'
अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का नज़रिया पूरी तरह से सेक्युलर था. उन्होंने कहा था कि पूरा भारत उनका गाँव हैं और सभी संप्रदाय के लोग उनके दोस्त और रिश्तेदार हैं.
मनमोहन सिंह ने कहा, “मुझे इस बात का गर्व है कि सरदार पटेल का संबंध जिस पार्टी से था, मैं भी उसी राजनीतिक दल का सदस्य हूँ.”
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का नज़रिया पूरी तरह से सेकुलर था और उन्हें भारत की अखंडता में गहरा विश्वास था.
नरेंद्र <link type="page"><caption> मोदी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/10/131027_rahul_gandhi_narendra_modi_sm.shtml" platform="highweb"/></link> की मौजूदगी में मनमोहन सिंह ने कहा कि पूरा भारत सरदार पटेल का गांव है और सभी संप्रदाय के लोग उनके दोस्त और रिश्तेदार हैं.
मनमोहन सिंह ने अपने भाषण में नेहरू-पटेल रिश्तों पर भी बात की.
नेहरू से संबंधों पर सरदार पटेल का हवाला देते हुए मनमोहन सिंह ने कहा, “हमने हमेशा एक दूसरे की सलाह का सम्मान किया है और ऐसा वह लोग ही कर सकते हैं जिन्हें एक दूसरे के ऊपर भरोसा हो.”
<italic>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</italic>












