कश्मीर: पाकिस्तान पर फिर गोलीबारी के आरोप

भारत ने पाकिस्तानी सैनिकों पर कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी का आरोप लगाया है.
अधिकारियों के अनुसार 'पाकिस्तानी नियंत्रण' वाले क्षेत्र से होने वाली ये <link type="page"><caption> गोलीबारी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/10/131014_india_america_terrorist_sr.shtml" platform="highweb"/></link> लगभग 50 ठिकानों पर हुई.
भारतीय अधिकारियों के मुताबिक़ मंगलवार रात हुई गोलीबारी की घटनाओं में एक सैनिक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं.
हालांकि अभी तक पाकिस्तान की तरफ़ से मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
लेकिन भारत का दावा है कि बुधवार सुबह भी<link type="page"><caption> पाकिस्तानी </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131003_pakistan_army_appointments_aj.shtml" platform="highweb"/></link>सैनिकों की तरफ़ से फायरिंग जारी रही.
इसी महीने की शुरुआत में भारतीय सेना ने कहा था कि उसने 'घुसपैठ की कोशिश कर रहे 30 से 40 पाकिस्तान से समर्थन प्राप्त चरमपंथियों' से कई दिनों तक लड़ाई की थी.
'निराधार'
पाकिस्तान ने भारत की ओर से लगे उन आरोपों को 'निराधार' बताते हुए सिरे से ख़ारिज कर दिया था.

श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता रियाज़ मसरूर के अनुसार भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तानी सेना पर तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया है.
भारतीय अधिकारियों के अनुसार जम्मू कश्मीर के आरएस पुरा और परगवाल सेक्टर में कम से कम 50 ठिकानों पर गोलीबारी हुई है.
ख़बरों के अनुसार फायरिंग की ताज़ा घटना <link type="page"><caption> भारतीय</caption><url href="about:blank" platform="highweb"/></link> गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के इन इलाकों के दौरे के कुछ घंटों बाद शुरू हुई.
अपने दौरे के बीच सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि सीमा रेखा के समीप गोलीबारी के चलते कई भारतीय ग्रामीण अपने घरों को छोड़ कर जा रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा पर बढ़ती घटनाएं इन दोनों देशों के बीच हुए एक शांति समझौते के करीब 10 वर्ष बाद देखी जा रहीं हैं.
इसी वर्ष सितंबर महीने में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने न्यूयॉर्क में मुलाक़ात की थी और सीमा रेखा पर शांति बनाए रखने की बात को दोहराया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












