एक और बड़े विदेशी निवेशक ने भारत छोड़ा

बीएचपी बिलिटन भारत की अपनी नौ परियोजनाओं को बंद कर रहा है.
इमेज कैप्शन, बीएचपी बिलिटन भारत की अपनी नौ परियोजनाओं को बंद कर रहा है.

खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में शुमार बीएचपी बिलिटन भारत से अपनी तेल और प्राकृतिक गैस परियोजना से पीछे हटने की योजना बना चुकी है.

बीएचपी बिलिटन ने यह फ़ैसला भारत सरकार के विभागों के फ़ैसले लेने में देरी के चलते लिया है.

बीएचपी बिलिटन ने कहा कि वह भारत में अपनी नौ परियोजनाओं को बंद कर रहा है. बीएचपी की ओर से कहा गया है कि उसे खनन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए रक्षा मंत्रालय की मंजूरी चाहिए थी जिसमें लगातार देरी हो रही थी.

इसके बाद कंपनी की महज़ एक परियोजना भारत में रहेगी. इस परियोजना में बीएचपी की हिस्सेदारी 50 फ़ीसदी की थी.

बीएचपी ने जिन नौ परियोजनाओं को बंद करने का फ़ैसला लिया है उनमें छह परियोजनाओं में करीब 26 फ़ीसदी पैसा लगाया हुआ था जबकि तीन परियोजनाओं में सौ फ़ीसदी हिस्सेदारी बीएचपी की थी.

विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारत के तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन पर असर पड़ेगा, साथ ही तेल और प्राकृतिक गैसों की आपूर्ति के लिए भारत की निर्भरता दूसरे देशों पर बनी रहेगी.

तगड़ा झटका

इसे भारत सरकार के लिए एक बड़ा झटके के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि बीएचपी बिलिटन के फ़ैसले से भारत में विदेशी निवेश की कोशिशों को भी धक्का लगा है.

बीएचपी के जाने से भारत में विदेशी निवेश को बड़ा झटका.
इमेज कैप्शन, बीएचपी के जाने से भारत में विदेशी निवेश को बड़ा झटका.

एंग्लो-ऑस्ट्रेलियाई कंपनी बीएचपी अब उन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में शामिल हो गई है, जिसने हाल में भारतीय नौकरशाही की अड़चनों और स्पष्ट नीतियों के अभाव का हवाला देते हुए भारत में कारोबार बंद करने का फ़ैसला लिया है.

वॉलमार्ट ने इस महीने की शुरुआत में विदेशी निवेश की सीमा पर पाबंदी के चलते भारत में अपने संयुक्त उपक्रम को बंद करने का फ़ैसला लिया.

इससे पहले, साल की शुरुआत में दक्षिण कोरियाई कंपनी पोस्को और लक्ज़मबर्ग स्थित स्टील मेकर कंपनी आर्सेलर मित्तल ने भी भारत में कारोबार संबंधी नियमों का हवाला देते हुए अपने प्रोजेक्ट बंद करने की घोषणा की थी.

पोस्को के भारत छोड़ने की वजह से देश में 5.5 अरब डॉलर यानी करीब 318 अरब रुपये के निवेश को झटका लगा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>