बंगलौर: बलात्कार मामले में छह को उम्र क़ैद

बंगलौर की एक अदालत ने पिछले साल 21 साल की एक छात्रा के साथगैंगरेप के मामले में छह लोगों को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है.
बंगलौर की नेशनल लॉ स्कूल की इस छात्रा के साथ पिछले साल अक्तूबर महीने में आठ लोगों ने बंगलौर विश्वविद्यालय के पास स्थित जंगल में ले जाकर बलात्कार किया था.
घटना के एक हफ्ते के भीतर पुलिस ने आठ में से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. आठवां व्यक्ति अभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक नाबालिग़ है और उसका मामला जुवेनाइल बोर्ड में चल रहा है.
कड़ी सज़ा की मांग
सरकारी वकील संजय कुमार वेंकटरामन भट्ट के अनुसार अभियोजन पक्ष ने अदालत से उन सभी अभियुक्तों को अधिकतम सज़ा दिए जाने और पीड़िता को मुआवज़ा दिए जाने की अपील की थी.
संजय कुमार ने कहा कि बचाव पक्ष की दलील थी कि सभी अभियुक्त परिवार वाले हैं और परिवार के लिए अकेले कमाने वालें हैं इसलिए अदालत से नरमी बरतने की अपील की थी.
सरकारी वकील के अनुसार इस केस में कुल 31 गवाह पेश किए गए थे और कोई भी गवाह अपने बयान से नहीं बदला था.
पिछले साल 13 अक्तूबर को नेशनल लॉ कॉलेज की द्वितीय वर्ष की ये छात्रा अपने दोस्त के साथ देर रात घर जा रही थी और उस दौरान नशे में धुत आठ लोगों ने उन पर हमला कर लड़की को कार से बाहर निकाला और फिर पास के जंगल में ले जाकर उनके साथ गैंग रेप किया था. बाद में उन्होंने पीड़िता को उनके कॉलेज के पास छोड़ दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












