लड़कियों के कथित यौन शोषण की जांच मेडिकल बोर्ड करेगा

रेप
इमेज कैप्शन, हाल ही में मुंबई में एक फोटो जर्नलिस्ट के गैंगरेप के बाद प्रदर्शन हुए थे
    • Author, सलमान रावी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

अरुणाचल प्रदेश सरकार ने पश्चिमी सियांग ज़िले के लिकाबाली में एक निजी स्कूल की नाबालिग़ छात्राओं के साथ कथित यौन शोषण के मामले की जांच के लिए बोर्ड का गठन किया है.

बोर्ड के चार सदस्य उन सभी 14 नाबालिग़ लड़कियों की मेडिकल जांच करेंगे जिन्होंने अपने शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.

पश्चिमी सियांग ज़िले के ज़िला अधिकारी मनोज कुमार साहू ने बीबीसी को बताया कि अभियुक्त विपिन विस्वान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

मनोज कुमार साहू का कहना है कि छात्राओं और उनके अभिभावकों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त के ख़िलाफ़ यौन शोषण का मामला दर्ज किया है.

राज्य सरकार के बनाए बोर्ड में एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और एक मनोरोग विशेषज्ञ को भी शामिल किया गया है.

संभावना है कि गुरूवार की शाम तक ये दल ईटानगर से पश्चिम सियांग के लिकाबाली पहुँच कर जाँच शुरू कर देगा.

कहा जा रहा है कि यौन उत्पीड़न का शिकार ज़्यादातर वे लड़कियां हुई हैं जो होस्टल में रह रही थीं.

पीड़ित छात्राओं की उम्र चार साल से तेरह साल तक है. इस स्कूल में 400 छात्र पढ़ते हैं.

प्रदर्शन

ज़िला प्रशासन का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ये साफ़ नहीं हो पाया है कि इन छात्राओं में से किसी का बलात्कार हुआ या नहीं.

इसकी जांच के लिए ही राज्य सरकार ने मेडिकल बोर्ड के गठन का फैसला किया है.

ये मामला तब सामने आया जब पीड़ित छात्राएं स्कूल की दीवार फांद कर भाग निकलीं और उन्होंने अभिभावकों को अपनी आपबीती सुनाई.

इस बीच पीड़ित छात्राओं के अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल के प्राचार्य ने मामले को दबाने की कोशिश की थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक घटना से गुस्साए लोगों ने दो वाहनों में तोड़फोड़ की और स्कूल के फर्नीचर में आग लगा दी.

पीटीआई के मुताबिक पश्चिमी सियांग के एसपी एससी यादव ने कहा कि भीड़ ने पुलिस थाने का घेराव किया था और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>